26 जनवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सिंगर के चेहरे पर आ गई दाढ़ी-मूंछ? देखकर धोखा खा गए फैन्स
पेरिस फैशन वीक 2023 में हॉलीवुड सिंगर डोजा कैट के अजब-गजब लुक्स देखने मिल रहे हैं.
सिंगर का अजीब लुक
कभी खुद क्रिस्टल से ढकी तो कभी दाढ़ी-मूंछ लगाए डोजा कैट को इवेंट में देखा जा रहा है.
डोजा कास्ट डिजाइनर विक्टर एंड रोल्फ के शो में नकली आईलैशेज से बनी दाढ़ी, मूंछ लगाकर पहुंची थीं.
डोजा कैट का ये नया और अजीब लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अपने इस दाढ़ी-मूंछ वाले लुक की तरफ डोजा ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इशारा किया था.
इससे पहले डोजा कैट को रेड क्रिस्टल से जड़े लुक में देखा गया था.
डोजा कैट पेरिस फैशन वीक के पहले दिन Swarovski के 30,000 क्रिस्टल अपने शरीर पर चिपकाकर पहुंची थीं.
डोजा कैट का ये लुक सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हुआ था. उनका काफी मजाक भी बनाया गया.
डोजा कैट, हॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर हैं. वो अक्सर अपने अजीब लुक्स शेयर करती हैं.
ये भी देखें
पिता ने चाकू से मारा, भाई को पीटकर बेहोश किया, एक्ट्रेस का दर्दनाक रहा बचपन
बिग बॉस में बॉयफ्रेंड बनाएंगी 21 साल की अशनूर, कैमरे पर करेंगी रोमांस? बोलीं- 3 महीने में..
सालों से रिलेशनशिप में गौहर खान का देवर, भरोसा नहीं कर पा रही गर्लफ्रेंड, बोली- टेस्ट ले रही
गुड न्यूज! बेटी की मां बनी एक्ट्रेस, नन्ही परी का वेलकम कर खुशी से झूमा पति