15 September 2022 सोर्स- इंस्टाग्राम

रैपर की अतरंगी ड्रेस, देखकर भूल जाएंगे उर्फी जावेद

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद हमेशा ही अतरंगी कपड़ों के लिए सुर्खियों में रहती हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

केवल उर्फी ही नहीं, हॉलीवुड इंडस्ट्री से रैपर डोजा कैट भी कुछ इन्हीं वजहों के कारण चर्चा में आ गई हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

अमाला रतना जैनडील द्लामिनी को डोजा कैट के नाम से जाना जाता है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

यह अमेरिकन रैपर और सिंगर हैं. लॉस एंजेलिस में जन्मीं डोजा टीनेज से सिंगिंग की दुनिया में सक्रिय हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

साल 2018 में डोजा कैट का सॉन्ग Mooo काफी सुर्खियों में रहा था.

सोर्स- इंस्टाग्राम

इंटरनेट पर इस गाने ने धूम मचा दी थी. करियर में उसके बाद ही यह ऊपर उठीं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

अब डोजा कैट अतरंगी कपड़ों और आउटफिट्स के लिए सुर्खियों में आई हुई हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

अजीब स्कर्ट, ग्लैमरस लुक के साथ विंटर लुक, कपड़ों से बने बूट्स, मैनेक्विन की तरह दिखने वाली ड्रेस.

सोर्स- इंस्टाग्राम

न जाने किस-किस तरह के कपड़े डोजा कैट पहनकर फोटोशूट कराती नजर आती हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

कहीं उर्फी जावेद इन्हीं से तो इंपीरेशन नहीं लेतीं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

डोजा कैट और उर्फी, दोनों के लिए कहना पड़ेगा कि इनके फोटोशूट्स में चर्चा में रहते हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम