रैपर की अतरंगी ड्रेस, देखकर भूल जाएंगे उर्फी जावेद
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद हमेशा ही अतरंगी कपड़ों के लिए सुर्खियों में रहती हैं.
केवल उर्फी ही नहीं, हॉलीवुड इंडस्ट्री से रैपर डोजा कैट भी कुछ इन्हीं वजहों के कारण चर्चा में आ गई हैं.
अमाला रतना जैनडील द्लामिनी को डोजा कैट के नाम से जाना जाता है.
यह अमेरिकन रैपर और सिंगर हैं. लॉस एंजेलिस में जन्मीं डोजा टीनेज से सिंगिंग की दुनिया में सक्रिय हैं.
साल 2018 में डोजा कैट का सॉन्ग Mooo काफी सुर्खियों में रहा था.
इंटरनेट पर इस गाने ने धूम मचा दी थी. करियर में उसके बाद ही यह ऊपर उठीं.
अब डोजा कैट अतरंगी कपड़ों और आउटफिट्स के लिए सुर्खियों में आई हुई हैं.
अजीब स्कर्ट, ग्लैमरस लुक के साथ विंटर लुक, कपड़ों से बने बूट्स, मैनेक्विन की तरह दिखने वाली ड्रेस.
न जाने किस-किस तरह के कपड़े डोजा कैट पहनकर फोटोशूट कराती नजर आती हैं.
कहीं उर्फी जावेद इन्हीं से तो इंपीरेशन नहीं लेतीं.
डोजा कैट और उर्फी, दोनों के लिए कहना पड़ेगा कि इनके फोटोशूट्स में चर्चा में रहते हैं.