मेट गाला 2023 के लिए लड़की से बिल्ली बनी सिगर, कैसे बदला अपना रूप?

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

6 मई 2023

मेट गाला 2023 में एक से बढ़कर एक लुक देखने को मिले. इस इवेंट के लिए हॉलीवुड सिंगर डोजा कैट ने अपने आप को बिल्ली में तब्दील किया था.

लड़की से बिल्ली बनी सिंगर

इस साल इवेंट में फेमस डिजाइनर रहे कार्ल लेगरफेल्ड को सम्मानित किया गया. ऐसे में डोजा कैट ने उनकी बिल्ली का रूप धारण किया था.

उन्होंने प्रोस्थेटिक का इस्तेमाल कर अपने चेहरे को बिल्ली के चेहरे जैसा बनाया था. इस लुक के चर्चे खूब हुए.

डोजा का वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें तैयार होते देखा जा सकता है. उनका लुक एकदम अलग और क्रिएटिव है.

उनकी टीम के लोग बताते हैं कि डोजा फैशन को एकदम अलग नजरिए से देखती हैं. तभी उनके लुक्स दूसरों से हटके होते हैं.

मेट गाला 2023 में डोजा कैट बिल्ली बनकर तो गई ही थीं, साथ ही उन्होंने बिल्ली की तरह Meow करते हुए इंटरव्यू भी दिया.

उन्होंने हाथों से जड़े बीड्स वाला खूबसूरत सिल्वर-व्हाइट गाउन पहना था. इसके साथ डायमंड का हेडपीस उन्होंने कैरी किया.

सिंगर की टीम ने उनके लिए खास बिल्लियों जैसे नेल एक्सटेंशन बनाए थे. इसके साथ उन्होंने डायमंड ब्रेस्लेट पहने थे.

मेट गाला 2023 की आफ्टर पार्टी में भी डोजा कैट अलग अवतार में पहुंची थीं. उनके लुक को काफी पसंद किया गया.