24 जनवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
शरीर पर इस सेलेब ने चिपकाए 30 हजार क्रिस्टल, देख यूजर्स को लगा झटका, उड़ा मजाक
सिंगर ने अजीब लुक से मचाया तहलका
हॉलीवुड सिंगर डोजा कैट अपने नए लुक से दुनियाभर के सोशल मीडिया यूजर्स को भौचक्का छोड़ दिया है.
डोजा कैट पेरिस फैशन वीक 2023 में Swarovski ब्रांड के 30 हजार
क्रिस्टल
अपने शरीर पर चिपकाए पहुंची थीं.
इसके साथ उन्होंने रेड सिल्क का फैले बस्टियर और वुडन बीड्स लगी हाथ से सिली रेड स्कर्ट पहनी.
डोजा की मेकअप आर्टिस्ट पैट मक्ग्राथ ने इस लुक को पूरा करने के लिए लगभग 5 घंटों का समय लिया.
मेकअप आर्टिस्ट ने सभी 30 हजार क्रिस्टल को अपने हाथ से डोजा कैट की स्किन पर चिपकाया था.
इस लुक के लिए डोजा कैट के सिर को कैप से ढका गया था. उनके शरीर को लाल पेंट से रंगा गया और फिर उनपर क्रिस्टल और गोल्ड डस्ट लगाई गई.
27 साल की सिंगर का ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पूरे इवेंट में डोजा एकदम अलग नजर आईं.
डोजा कैट का ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल है. उनके लुक को मिक्स रिएक्शन यूजर्स से मिल रहे हैं.
फैशन और स्टाइलिश लुक्स के दीवाने डोजा के 'रेड हॉट' लुक को पसंद कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ वो ट्रोल भी हो रही हैं.
ये भी देखें
बिग बॉस में बॉयफ्रेंड बनाएंगी 21 साल की अशनूर, कैमरे पर करेंगी रोमांस? बोलीं- 3 महीने में..
35 की उम्र में सिंगल है करोड़पति घराने का सिंगर, नहीं मिल रहा प्यार, बोला- उम्मीद थी पर...
EX गर्लफ्रेंड पर फिदा अभिषेक, ब्रेकअप का दर्द भूल कपल शो में ली एंट्री, बोले- उतार-चढ़ाव...
सालों से रिलेशनशिप में गौहर खान का देवर, भरोसा नहीं कर पा रही गर्लफ्रेंड, बोली- टेस्ट ले रही