CID फेम एक्टर ने छोड़ी इंडस्ट्री? बने प्रोफेसर, शोबिज से दूर बिता रहे ऐसी जिंदगी

23 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पॉपुलर शो CID तो याद ही होगा. सालों तक इसने ऑडियंस को एंटरटेन किया. शो के एक्टर्स को आज भी फैंस उनके किरदारों से ही जानते हैं.

कहां हैं इंस्पेक्टर विवेक?

सोशल मीडिया पर इन दिनों फेमस एक्टर विवेक मशरू को रिकॉल किया जा रहा है. सीआईडी में उन्होंने इंस्पेक्टर विवेक का रोल प्ले किया था.

विवेक की शो से फोटोज वायरल होने के बाद लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं विवेक आजकल कहां हैं और क्या कर रहे हैं?

विवेक लंबे समय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से ब्रेक पर हैं. कह सकते हैं उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी है. वो बेंगलुरू में फैमिली संग हैप्पी लाइफ जी रहे हैं. 

वो बेंगलुरू की यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बन चुके हैं. उनकी LinkedIn प्रोफाइल के मुताबिक, विवेक CMR यूनिवर्सिटी में डिपार्टमेंट ऑफ कॉमन कोर करिकुलम के डायरेक्टर हैं. 

विवेक को फैंस स्क्रीन पर काफी मिस करते हैं. लेकिन जिस तरह वे सालों से एक्टिंग से दूरी बनाकर अलग प्रोफेशन में आ गए हैं, लगता नहीं वो वापसी करेंगे.

बीते सालों में उनका लुक काफी बदल गया है. मगर वो आज भी डैशिंग लगते हैं. उनके चॉकलेटी लुक्स पर आज भी लड़कियां फिदा होती हैं.

वो इंस्टा पर एक्टिव रहते हैं. विवेक की लाइफ से जुड़े अपडेट्स आप उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए जान सकते हैं. 

उन्होंने सीआईडी के अलावा फाइट क्लब-मेंबर्स ओनली, अक्कड़ बक्कड़ बंबे बो, मॉर्निंग रागा जैसे प्रोजेक्ट्स किए हैं. पर पहचान सीआईडी से पाई.