शाहरुख खान को गौरी एक पार्टी में मिली थी जहां देखते ही किंग खान ने उन्हें पसंद कर लिया था.
उस समय शाहरुख की उम्र महज 19 साल थी और गौरी 14 साल की थीं.
उस समय गौरी को शाहरुख में कोई रुचि नहीं थी, इसलिए उन्होंने शाहरुख को इग्नोर करना बेहतर समझा.
हालांकि शाहरुख और गौरी के बीच बाद में अच्छी खासी-दोस्ती हो गई, दोनों अक्सर मिलने-जुलने लगे.
धीरे-धीरे गौरी को भी शाहरुख अच्छे लगने लगे और दोनों का अफेयर शुरू हो गया.
शाहरुख गौरी को लेकर इतना पजेसिव थे कि कई बार गौरी को काफी अजीब लगता था.
इससे तंग आकर एक बार गौरी शाहरुख को बिना बताए अपने दोस्तों के साथ मुंबई चली गई.
शाहरुख को जब ये बात पता चली तो वे भी गौरी की तलाश में मुंबई निकल पड़े.
शाहरुख ने गौरी को अक्सा बीच पर ढूंढ निकाला, शाहरुख का प्यार देखकर गौरी ने शादी करने का फैसला कर लिया.
हालांकि गौरी के लिए ये फैसला करना इतना आसान नहीं था, उनके घरवालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था.
शाहरुख-गौरी के प्यार के आगे आखिरकार घरवालों को झुकना पड़ा.
आज ये दोनों बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल में से एक है.
शाहरुख-गौरी तीन बच्चों के माता-पिता है. अबराम, सुहाना और आर्यन.