8 साल चला अफेयर, ब्रेकअप के बाद क्लब में उड़ाए पैसे, ये क्या बोल गई 'बादशाह की पार्टनर'

5 Oct 2024

Credit: Aastha Gill

'डीजे वाले बाबू' वाली सिंगर क्या आपको याद है? होंगी ही जरूर, इनके इस गाने ने हर जगह धमाल जो मचाया दिया था. ये सिंगर कोई और नहीं, बल्कि आस्था गिल हैं.

सिंगर का हुआ ब्रेकअप

पंजाबी सिंगर, आस्था गिल की जोड़ी बादशाह के साथ काफी हिट हुई थी. सोशल मीडिया पर आस्था का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जहां वो अपनी पर्सनल लाइफ बताती नजर आ रही हैं.

आस्था ने एक पॉडकास्ट में बताया कि एक लड़के को उन्होंने 8 साल डेट किया. दोनों का फ्रेंड सर्कल सेम था. ब्रेकअप हुआ तो जमकर पार्टी की.

आस्था ने कहा- 8 साल बाद हमारा ब्रेकअप हुआ, लेकिन 2 साल हम दोनों के ऐसा बीते कि ऑन-ऑफ हमारे बीच चलता रहा. हम रोज रात में पार्टी करते थे.

"हम दोनों के फ्रेंड्स कॉमन थे. 2 साल बाद तो फ्रेंड्स ने भी कहना शुरू कर दिया था कि क्या ऑन-ऑफ चल रहा है. या तो खत्म करो या साथ रहो."

"मुझे ब्रेकअप का कुछ ज्यादा असर नहीं हुआ, क्योंकि पार्टी में हम दोनों मिलते ही थे. जश्न मनाते थे. खूब पैसा उड़ाते थे. इसलिए हंसते-खेलते ब्रेकअप हो गया."

बता दें कि आस्था गिल अपने नए गाने 'बज' को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं. आस्था सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. फैन्स को प्रोफेशनल अपडेट्स देती रहती हैं.