11 दिसंबर 2022
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
शाहरुख के बाद उमराह करने मक्का पहुंचे रैपर, निकले आंसू
कुछ दिनों पहले सुपरस्टार शाहरुख खान को मक्का में उमराह करते हुए देखा गया था.
सफेद लिबास में शाहरुख की फोटोज सामने आई थीं, जो काफी वायरल भी हुईं.
अब हॉलीवुड के फेमस रैपर डीजे खालिद और बॉक्सर माइक टायसन भी उमराह करते नजर आए.
डीजे खालिद ने मक्का से अपना वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्हें रोते हुए देखा जा सकता है.
खालिद ने बताया कि मक्का में पहुंचते ही उनके आंसू बहने लगे थे.
आलीशान जिंदगी जीने वाले डीजे खालिद को इस सिंपल रूप में देखकर फैंस खुश हो गए हैं.
एक्ट्रेस गौहर खान ने उनकी तारीफ भी की और कहा कि अल्लाह के सामने सब एक समान हैं.
Heading 2
डीजे खालिद हॉलीवुड के फेमस रैपर और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर हैं.
खालिद और बॉक्सर माइक टायसन ने दुनियाभर के लोगों की खुशियों और स्वास्थ्य के लिए दुआ की.
ये भी देखें
सीरियस सीन में पड़ा थप्पड़, नहीं रुकी अक्षय की हंसी, करीना संग दे रहे थे शॉट
टूटी 11 साल की शादी, 2 बेटियों की अकेले परवरिश कर रहीं ईशा? बोलीं- बाहर नहीं जाती
अली की एक्स संग कैसा है पार्टनर जैस्मिन का रिश्ता? एक्टर बोले- सोचा नहीं था...
पैप्स से नन्ही बेटी को दूर रखती हैं दीपिका, कब दिखाएंगी लाडली का चेहरा? दिया जवाब