'दीया और बाती हम' एक्ट्रेस बनीं मां, दिया नन्ही परी को जन्म, बोलीं- फीलिंग बहुत...

फोटो सोर्स: योगेन शाह

24 सितंबर 2023

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस प्रियंका सिंह मां बन गई हैं. एक्ट्रेस ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. 

मां बनीं एक्ट्रेस

हालांकि, प्रियंका ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर मीडिया में नहीं बताई थी. पर अब जब वह मां बन गई हैं तो उन्होंने रिवील किया है. 

प्रियंका ने 6 सितंबर को बेटी को जन्म दिया था. इनकी सी सेक्शन डिलीवरी हुई. सर्जरी के बाद एक्ट्रेस काफी पेन में थीं. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रियंका ने बताया कि लाइफ की इस न्यू जर्नी को लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूं.

"मुझे सर्जरी के चलते काफी दर्द हो रहा था, पर जब मैंने बेटी का चेहरा देखा तो मैं सब भूल गई."

"मेरे अंदर काफी मिक्स्ड फीलिंग है. काफी सारा काम पेंडिंग है, पर मैं अभी के लिए अपनी बेटी पर फोकस करना चाहती हूं."

"मैंने काफी सारे शोज और सीरियल्स को ठुकरा दिया है, क्योंकि मेरी बेटी मेरे लिए अभी प्रायॉरिटी बनी हुई है."