प्राची तहलान कॉमनलवेल्थ गेम्स के दौरान चर्चा में आई थीं. वो हैंडबॉल टीम की सबसे यंगेस्ट कैप्टन रही थीं. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपना एक बुरा एक्सपीरियंस शेयर किया है.
कड़ी मेहनत के बावजूद प्राची को स्पोर्ट्स फील्ड में खास पहचान नहीं मिल पाई. इसी वजह से उन्होंने अपने इस हैंडबॉल के करियर को अलविदा कह एक्टिंग में कदम रखा.
प्राची इन दिनों दीया और बाती हम सीरियल में लीड रोल निभा रही हैं. इस रोल के लिए उन्हें 20 किलो तक वजन कम करना पड़ा. एक्ट्रेस ने कहा- ये मुश्किल था, लेकिन मुझे अच्छा लग रहा है.
प्राची कई पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. वहीं मलयालम फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं. अब प्राची की सुपरस्टार मोहनलाल के साथ राम पार्ट-1 आ रही है.
प्राची ने अपने फील्ड चेंज को लेकर कहा कि उन्हें रिस्क लेना पसंद है. जैसे स्पोर्ट्स में चोट लगती है, तब भी आप खेलते हैं, वैसे ही एक्टिंग करियर में भी काफी रिस्क हैं.
'क्योंकि करियर के लिहाज से हैंडबॉल जैसे स्पोर्ट्स में ज्यादा ऑपरचुनिटी नहीं मिलती है, आपको और ऑप्शन खोजने पड़ते हैं. लेकिन मेरी कॉमनवेल्थ की जर्नी मैं कभी नहीं भूली सकती, वो बेहद यादगार हैं.'
इसी के साथ एक्ट्रेस ने एक खौफनाक किस्सा भी शेयर किया, जो कि उनके बचपन से जुड़ा है. प्राची ने बताया कि तब वो क्लास 6 में रही होंगी.
एक्ट्रेस ने कहा- मैं स्कूल से घर जा रही थी. मैंने नोटिस किया कि कोई मेरा पीछा कर रहा है. वो आदमी बाइक पर था. मैं बहुत डर गई थी. मुझे लगा कि पता नहीं आज मेरे साथ क्या गलत हो जाएगा.
'मैंने नोटिस किया कि पास ही में एक घर था, जिसके कोने पर जाकर मैं छुप गई. मैं उस आदमी को छुपकर देख रही थी, कि वो गया या नहीं. उसने रुककर मेरी तलाश की, फिर वो गया.'
2020 में प्राची की शादी दिल्ली के रोहित सरोहा से हुई थी. लेकिन दो साल बाद ही दोनों अलग हो गए थे. एक्ट्रेस ने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था.