16 Feb 2023
Source -Instagram
फटी जींस पहनकर एक्ट्रेस का डांस, गिरते-गिरते बचीं, उड़ा मजाक
ट्रोल हुईं दीपिका
दीया और बाती सीरियल फेम दीपिका सिंह इन दिनों दुबई घूम रही हैं. यहां के कई वीडियोज, फोटोज उन्होंने अपने इंस्टा पर शेयर किए हैं.
एक्ट्रेस ने एक रील भी शेयर किया है, जहां वो गार्डन में फूलों के बीच डांस करती नजर आ रही हैं.
अंग्रेजी गाने पर डांस करते हुए दीपिका के साथ एक इंसीडेंट होते-होते बच गया, वो गिरते-गिरते बचीं.
लेकिन यूजर्स की नजरों से ये मोमेंट कहां बच पाने वाला था. उन्होंने दीपिका ट्रोल करना शुरू कर दिया.
यूजर्स ने लिखा- दीदी नहीं आता तो मत करो ना डांस, या तो पहले प्रैक्टिस कर लिया करो. अभी गिर जाती.
वहीं दीपिका को उनकी ड्रेसिंग सेन्स के लिए भी ट्रोल किया गया. उन्होंने रिप्ड जींस, टॉप और ब्लेजर पहना था.
दीपिका वैसे तो काफी क्यूट लग रही थीं, लेकिन यूजर्स को उनकी हद से ज्यादा फटी जींस खास पसंद नहीं आई.
यूजर्स ने लिखा- इससे अच्छा तो शॉर्ट्स पहन लेती, इतने फटे का भी क्या फायदा?
वहीं एक और ने कहा- चूहा काट गया क्या पैंट? ना तो डांस अच्छा लगा ना ही कपड़े, मैं चला.
ये भी देखें
नातिन की फोटो देखने के लिए तरस जाते हैं नाना सुनील शेट्टी, बोले- बार-बार फोन के पास...
फेमस सिंगर ने की सगाई, बॉयफ्रेंड का ड्रीमी प्रपोजल देख हुईं इमोशनल, किया Liplock
कम उम्र में की एक्टर ने गुपचुप शादी, सुननी पड़ी थी बातें- और लड़कियों को डेट तो करता...
नेहा कक्कड़ की पकड़ी गई चोरी तो बोलीं- तेरे गिरने के पीछे अपना होगा...