कहां गुम है TV का 'संस्कारी बेटा'? 6 साल से नहीं किया शो, कैसी कट रही लाइफ?

30 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी एक्टर अनस राशिद 31 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. शो दीया और बाती हम से फेमस हुए एक्टर पिछले 5 साल से इंडस्ट्री से गायब हैं.

कहां हैं अनस राशिद?

अनस को फैंस आज भी स्क्रीन पर मिस करते हैं. वो कब कमबैक करेंगे, शोबिज में लौटेंगे भी या नहीं, कोई नहीं जानता. बताते हैं अनस आजकल क्या करते हैं.

एक्टर इंस्टा पर एक्टिव रहते हैं. सिर्फ इस मीडियम से उनके बारे में फैंस को डिटेल मिलेगी. अनस फैमिली लाइफ जी रहे हैं.

लाइमलाइट से दूर वो फैमिली संग रहकर खुश हैं. दो बच्चों और पत्नी संग उनकी जिंदगी खुशनुमा बीत रही है. अक्सर वो इंस्टा पर फैमिली की फोटोज शेयर करते हैं.

बीते सालों में अनस का लुक भी बदला है. लंबे बाल, दाढ़ी में उन्हें देखकर एक बार को आप भी पहचान नहीं पाएंगे. अपने लुक्स के साथ वो एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं.

एक्टर को नेचर के बीच रहना पसंद है. उनकी दिलचस्पी फार्मिंग में भी है. कोरोना लॉकडाउन के वक्त उनकी फार्मिंग करते हुए फोटो सामने आई थी.

अनस को आखिरी बार टीवी स्क्रीन पर 2017 में देखा गया था. 2018 में उनकी पंजाबी डेब्यू फिल्म Nankana रिलीज हुई थी. इसके बाद से वो एक्टिंग फील्ड में नहीं दिखे हैं.

अनस ने सीरियल कहीं तो होगा, क्या होगा निम्मो का, धरती के वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान में काम किया है. लेकिन ऑडियंस के बीच उन्हें पहचान शो दिया और बाती हम से मिली.

उनके इस शो से कंट्रोवर्सी भी जुड़ी है. खबर आई थी सेट पर गलतफहमी होने की वजह से हीरोइन दीपिका ने सबके सामने अनस को थप्पड़ जड़ा था.

घटना के बाद अनस-दीपिका में बातचीत बंद हो गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना ने अनस को काफी परेशान किया. इसलिए उन्होंने टीवी को गुडबाय कहा.