'मुझे नहीं मर्द की जरूरत', खुद से शादी रचाने वाली एक्ट्रेस ने ऐसे मनाई एनिवर्सरी

7 August 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'दीया और बाती हम' फेम एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने करीब एक साल पहले खुद ही से शादी करने का ऐलान करके हर किसी को हैरान कर दिया था. खुद से शादी रचाकर एक्ट्रेस ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. 

एक्ट्रेस ने 1 साल पहले की थी खुद से शादी

एक्ट्रेस ने खुद से शादी रचाकर कहा था- मैंने खुद से ही शादी कर ली है. मैंने अपने सारे सपने खुद ही पूरे किए हैं और जिस एक इंसान के साथ मैं प्यार में हूं, वो मैं खुद ही हूं. मुझे किसी आदमी की जरूरत नहीं है. 

खुद से शादी रचाए हुए कनिष्का को 6 अगस्त को एक साल पूरा हो गया है और वो अपनी सेल्फ वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रही हैं. 

एक्ट्रेस ने इस खास मौके पर एक सेलिब्रेशन वीडियो शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा-तीन चीजों को सेलिब्रेट कर रही हूं.

6 अगस्त को खुद से शादी किए एक साल हो गया है. 15 अगस्त को स्वतंत्र दिवस है और 16 अगस्त को मेरा बर्थडे है. 

'सभी चीजों को न्यू यॉर्क में सेलिब्रेट कर रही हूं. ये मेरी लाइफ का सबसे बड़ा सेलिब्रेशन है. खुद पर प्राउड फील कर रही हूं. '

'अपने देश के लिए हमेशा से कुछ करना चाहती थी, इसलिए मैंने खुद से शादी की. मुझे खुशी है कि मैं अपने सपने पूरे कर रही हूं. मैं जो डिजर्व करती थी, वो मुझे मिला है.' 

कनिष्का सोनी की बात करें तो वो 'दीया और बाती हम' के अलावा 'पवित्र रिश्ता' और 'देवी आदि पराशक्ति' जैसे कई हिट टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. 

हालांकि, अब वो टीवी इंडस्ट्री छोड़कर यूएस में शिफ्ट हो गई हैं. वैसे एक्ट्रेस के खुद से शादी रचाने पर आपकी क्या राय है?