दिव्यांका-विवेक की लव स्टोरी
दिव्यांका-विवेक पॉपुलर कपल हैं. उनकी जोड़ी काफी पसंद की जाती है.
दिव्यांका-विवेक की शादी को 5 साल पूरे. पांच सालों बाद भी उनमें बेशुमार प्यार है.
उन्होंने ये है मोहब्बते में साथ काम किया. दिव्यांका बहू, विवेक कॉप के रोल में थे.
दोनों लंबे वक्त से साथ काम कर रहे थे. पर उन्होंने कभी प्यार महसूस नहीं किया था.
दिव्यांका-विवेक की शादी को अरेंज मैरिज कहा जा सकता है.
दिव्यांका की मां लड़का तलाश रही थीं. कपल के कॉमन फ्रेंड ने उनकी मां को विवेक के बारे में बताया.
दिव्यांका-विवेक डेट पर गए. यहां विवेक को एहसास हुआ कि दिव्यांका ही वो एक है.
2015 में विवेक ने दिव्यांका के बर्थडे पर उन्हें घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था.
मनोरंजन की बाकी खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
26 साल छोटी एक्ट्रेस संग अक्षय कुमार का रोमांस, पहाड़ों पर गाया गाना, दिखी केमिस्ट्री, Video
पापा सैफ संग गिटार बजाते दिखे तैमूर, बाप-बेटे ने दी रॉकिंग परफॉर्मेंस, गदगद हुईं करीना
सीनियर एक्टर्स ने उड़ाया मजाक, वैनिटी वैन में छुपकर रोती थी एक्ट्रेस, बोली- बहुत दिल दुखा...
7 महीने की बेटी को छुई-मुई नहीं बनाना चाहती एक्ट्रेस, कराती है पूजा-पाठ, बोली- वो रफ-एंड-टफ...