25 Apr 2025
Credit: Divyanka Tripathi
टीवी के मोस्ट पॉपलर कपल्स में से एक दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया, अपने-अपने करियर में सेटल हैं. दोनों ही शानदार एक्टर्स हैं.
पिछले दिनों दोनों के तलाक की खबर मार्केट में तेज हुई थी. बाद में विवेक ने कहा था कि वो दोनों साथ हैं और जब उन्होंने ये कबर पढ़ी तो हंसी आ गई.
दिव्यांका और विवेक के बीच नजदीकियां सीरियल 'ये है मोहब्बतें' से बढ़ी थीं. साल 2016 में दोनों ने भोपाल, मध्य प्रदेश में शादी रचाई थी.
शादी को 9 साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक दोनों पेरेंट्स नहीं बने हैं. हाल ही में दोनों ने सोशल मीडिया पर फैन्स संग बातचीत की. एक फैन ने दिव्यांका से प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल किया.
पर जवाब विवेक ने दिया. विवेक ने कहा- हम दोनों के ही पास इसका जवाब नहीं है. ऊपरवाले के पास इसका जवाब है, उनसे पूछें.
"जब होगा तो आप सभी को इसके बारे में पता लगेगा. कोई इस बात को छिपाने में आजतक कामयाब तो हुआ नहीं है. समय आने पर चीजें सामने आ ही जाती हैं."
विवेक और दिव्यांका ने ये भी कहा कि दोनों की जिंदगी में कितने भी उतार-चढ़ाव क्यों न आ जाएं, दोनों स्थिति को साथ मिलकर फेस करते हैं.