टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने अपनी ननद रिया दहिया की शादी में पूरी लाइमलाइट लूट ली. दिव्यांका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
दिव्यांका ने भाभी होने का फर्ज निभाते हुए कई सारी रस्में निभाईं. उन्होंने पूजा की थाली लेकर बारातियों का स्वागत किया.
एक्ट्रेस की एक फोटो सामने आई है, जिसमें वे दूल्हे राजा को वेलकम कर रही हैं. दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
कई तस्वीरों में दिव्यांका हंसती हुई दिख रही हैं. ननद की शादी में एक्ट्रेस ने जमकर ठुमके लगाए.
दिव्यांका की दूल्हा-दुल्हन संग का गठबंधन करते हुए फोटो सबसे प्यारी है. उनकी ननद भी दुल्हन के लिबास में स्टनिंग लगीं.
कई फोटोज में दिव्यांका अपने पति विवेक दहिया संग पोज दे रही हैं. कपल की फोटोज पर फैंस मर मिट रहे हैं.
दिव्यांका ने मल्टीकलर एंब्रॉयडरी वाला लहंगा पहना है. इस खूबसूरत लहंगे को एक्ट्रेस ने हैवी ज्वैलरी संग टीमअप किया है.
मेहंदी, संगीत और शादी की हर फोटो में दिव्यांका ने लाइमलाइट लूटी है. उनके लुक को फैंस ने काफी पसंद किया है.
ननद की शादी में दिव्यांका का ये लुक आपको कैसा लगा?