'नाक कटाएगी, देखना लौट आएगी...', रिश्तेदारों ने दिए ताने, एक्ट्रेस ने की बोलती बंद

18 Nov 2024

Credit: Divyanka Tripathi

टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' से घर-घर में इशी मां का रोल अदा कर मशहूर हुईं दिव्यांका त्रिपाठी के लिए यहां तक पहुंच पाना आसान नहीं था. 

दिव्यांका का खुलासा

यहां तक पहुंचने के लिए दिव्यांका ने काफी पापड़ बेले हैं. अपनी खुद की पहचान खुद के दम पर बनाई है. एक्टिंग में लोहा मनवाया है. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में दिव्यांका ने बताया कि जब उन्होंने करियर में सेटल होना तय किया था एक्टिंग फील्ड में कदम रखने का सोचा था तो परिवार वाले इस बात के खिलाफ थे.

खासकर रिश्तेदार. परिवाल वालों की नजरों में दिव्यांका का ये कदम सही नहीं था. रिश्तेदारों का कहना था कि दिव्यांका परिवार की नाक कटवाकर आएगी.

कुछ दिनों में वापस लौट आएगी. कुछ ही दिनों का इसपर एक्टिंग का भूत चढ़ा है. थक-हारकर वापस ही लोटेगी. कुछ नहीं करेगी.

पर दिव्यांका के पेरेंट्स ने उन्हें सपोर्ट किया. आज जहां दिव्यांका हैं, वही रिश्तेदार उन्हें दुआ-सलाम करते हैं. और बात करते हैं.

बता दें कि दिव्यांका ने साल 2016 में विवेक दहिया संग शादी की थी. अबतक ये मां नहीं बनी हैं. हालांकि, आईवीएफ के बारे में दिव्यांका सोच रही हैं.