8 साल किया डेट, फिर टूटा था कपल का रिश्ता, अब सालों बाद बिग बॉस 19 में दिखेंगे साथ?

6 Aug 2025

Photo: Youtube

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और एक्टर शरद मल्होत्रा के 'बिग बॉस 19' में साथ आने की खबरें वायरल हो रही हैं. इसपर अब एक्ट्रेस ने बात की है. 

दिव्यांका-शरद दिखेंगे साथ?

Photo: Instagram/@divyankatripathidahiya

बिग बॉस तक नाम के एक सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट शेयर की गई थी, जिसमें लिखा था 'बिग बॉस 19' के लिए शरद और दिव्यांका को अप्रोच किया गया है. 

Photo: Instagram/@divyankatripathidahiya

इसमें कहा गया था कि दोनों एक्टर्स इस ऑफर को हां कह सकते हैं. हालांकि दिव्यांका ने खुद सामने आकर इन खबरों को खारिज कर दिया है. एक्ट्रेस ने कहा, 'फेक, ये हर साल ऐसी खबर फैलाते हैं.'

Photo: Instagram/@divyankatripathidahiya

शरद मल्होत्रा और दिव्यांका त्रिपाठी ने हिट टीवी शो 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' में साथ काम किया था. शो के सेट पर दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे. 

Photo: ScreenGrab

दिव्यांका और शरद ने एक दूसरे को 8 सालों तक डेट किया था. हालांकि बाद में उनका ब्रेकअप हो गया. इस ब्रेकअप की चर्चा लंबे वक्त तक हुई थी और इससे एक्ट्रेस काफी दुःख में थीं. 

Photo: ScreenGrab

दिव्यांका के फैंस भी शरद मल्होत्रा संग उन्हें 'बिग बॉस 19' में देखने की बात को लेकर खुश नहीं थे. पोस्ट पर यूजर्स ने कमेंट किए थे कि दोनों इस ऑफर को ठुकरा देंगे. वहीं कुछ का कहना था कि शरद हैं तो दिव्यांका नहीं जाएंगी.

Photo: Instagram/@divyankatripathidahiya

दिव्यांका त्रिपाठी और शरद मल्होत्रा अब अपनी जिंदगी में मूव ऑन कर चुके हैं. एक्ट्रेस ने विवेक दहिया से शादी कर ली थी. तो वहीं शरद ने रिप्सी भाटिया से ब्याह रचाया था. 

Photo: Instagram/@divyankatripathidahiya