गुडन्यूज देने वाली हैं दिव्यांका? पति संग की पूजा-पाठ, फैंस बोले- पक्का प्रेग्नेंट हैं

6 MAY 2025

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी पूजा पाठ की तस्वीरें देख फैंस मान रहे हैं कि वो जल्द ही गुडन्यूज की अनाउंसमेंट करने वाली हैं. 

दिव्यांका की पूजा

दिव्यांका ने पति विवेक दहिया के साथ मिलकर अपने घर पर एक सत्यनारायण कथा की. कपल पूजा-पाठ में लीन दिखाई दिया. 

कपल ने इससे रिलेटेड एक व्लॉग भी शेयर किया जहां दिव्यांका अपने हाथों से पूजा प्रसाद बनाती दिखीं. 

फोटो पोस्ट कर दिव्यांका ने लिखा- आप सभी दोस्तों, परिवार और आप जो ये पढ़ रहे हैं- सभी के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद की कामना करती हूं.

हम सबको जीवन में सही राह मिले. हम एक बेहतर इंसान बनने का चुनाव करें. हम अपने अस्तित्व की कीमत समझें.

हम उन लोगों की कदर करें जो हमसे प्यार करते हैं. और हम अच्छे कर्म में विश्वास रखें.

दिव्यांका का ये पारिवारिक पोस्ट और पूजा-पाठ देख फैंस का कहना है कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं इसलिए अपने आप को घर-परिवार में बिजी किया हुआ है.

हालांकि बता दें, कपल ने अभी तक ऐसी कोई खबर नहीं दी है. वो अपनी शादीशुदा लाइफ को जमकर एंजॉय कर रहे हैं. 

कपल को लेकर अक्सर कोई न कोई अफवाह उड़ती रहती है. हाल ही में खबर आई थी कि वो तलाक लेने वाले हैं, जिसे विवेक ने सिरे से खारिज कर दिया था.