26 Apr 2025
Credit: Divyanka Tripathi
दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस रह चुकी हैं. आजकल ओटीटी पर किस्मत आजमा रही हैं. दिव्यांका ने 'क्राइम पेट्रोल' में भी होस्टिंग की हुई है.
पर ये कुछ ही समय के लिए वो कर पाईं. क्योंकि इस तरह की होस्टिंग का असर सीधा उनके मानसिक तनाव पर असर डाल रही थी.
दिव्यांका ने इसके बारे में बात करते हुए कहा- मैं 'क्राइम पेट्रोल' एंकर कर रही थी. काफी सारे एपिसोड्स थे, वुमन अगेन्स्ट क्राइम का एक सेग्मेंट था.
"मेरी कंडीशन थी कि सिर्फ एंकरिंग नहीं करूंगी. मुझे कहानी भी जाननी है. हर बार मैं कहानी जानूं, वहां लड़की घर से निकली हंसते-खेलते और वहां कुछ हो गया."
"हर कहानी में वो हॉरर था. मैं एंकरिंग की स्क्रिप्ट पढ़ते-पढ़ते रात में सो जाती थी तो मुझे बुरे सपने आने लगे थे. अगले दिन मैं सिर दर्द लेकर पहुंच रही हूं शूट पर."
"ये सब करीब 3-4 महीने तक चलता रहा. और इसने मुझे काफी अफेक्ट किया. मैं काफी डिस्टर्ब भी रहने लगी थी. मानसिक रूप से ये मुझे परेशान करने लगा था."
"मैंने शो को जल्दी ही छोड़ दिया था. मैं एंकरिंग सही कर रही थी, लेकिन मुझे इस तरह से मानसिक रूप से परेशानी नहीं झेलनी थी, इसलिए मैंने शो छोड़ दिया था."