23 July 2024
Photo: Instagram @divyankatripathidahiya, @elvish_yadav
एक ओर जहां दिव्यांका त्रिपाठी टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. वहीं एल्विश यादव यूट्यूब की दुनिया के बादशाह हैं. दोनों बड़ी हस्तियों की मुलाकात लाफ्टर शेफ के सेट पर हुई.
Photo: Instagram @divyankatripathidahiya
शो के सेट पर दिव्यांका ने एल्विश से हाथ मिलाया, लेकिन उन्हें पहचानने में भूल कर गईं. एक्ट्रेस ने यूट्यूबर को गलती से समर्थ जुरेल समझ लिया.
Photo: Instagram @divyankatripathidahiya
वीडियो वायरल हुआ तो एल्विश के चाहने वालों ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया. दिव्यांका की ट्रोलिंग पर यूट्यूबर ने रिएक्ट किया है.
Photo: Instagram @colorstv
उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 'मैं सोशल मीडिया ज्यादा यूज नहीं करता हूं, लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा है कि लोग दिव्यांका ट्रोल क्यों कर रहे हैं.'
Photo: Instagram @divyankatripathidahiya
'वो सुपरचिल इंसान हैं और सम्मान डिजर्व करती हैं. मैं सभी से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें ट्रोल करना बंद करें और प्यार दें.'
Photo: Instagram @colorstv
एल्विश के ट्वीट का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि 'Hey एल्विश! तुम्हें ढेर सारा प्यार भेज रही हूं. उन सभी फैंस को भी गले लगाना चाहती हूं, जो ये कह रहे हैं कि ट्रोलिंग का रास्ता न अपनाएं.'
Photo: Instagram @divyankatripathidahiya
'कभी मौका मिला तो तुम्हें पूरी कहानी सुनाऊंगी कि ये सब कैसे हुआ और फिर हम साथ में बैठकर खूब हंसेंगे!'
Photo: Instagram @divyankatripathidahiya