17 May 2024
क्रेडिट- दिव्यांका त्रिपाठी
टीवी के पॉपुलर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' से घर-घर में ईशी मां का किरदार निभाकर मशहूर हुईं दिव्यांका त्रिपाठी, प्रेग्नेंसी प्लान कर रही हैं.
आजकल अपनी आने वाली वेब सीरीज 'अदृश्यम' के प्रमोशन्स में बिजी नजर आ रही हैं. ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में दिव्यांका ने बताया कि उन्होंने लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं.
बीते महीने दिव्यांका को दो जगह एक साथ फ्रैक्चर हुआ. जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई. अब वो धीरे-धीरे ट्रैक पर आ रही हैं और रिकवर हो रही हैं.
दिव्यांका ने कहा- लाइफ ने मुझे बहुत कुछ दिखाया है. मैंने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. कई बार मुझे नीचा भी दिखाया गया है. जो हो रहा है या होने वाला है उसको मैं नहीं बदल सकती.
"पर इतना जरूर है कि मैं लाइफ को पॉजिटिविटी से भर जरूर सकती हूं. आप मुझे हमेशा मुस्कुराते हुए देखेंगे. अगर मैं लाइफ में निराश होती हूं तो दोस्तों से बात करती हूं."
"थेरेपिस्ट की मदद लेती हूं. मैं काम करते रहना चाहती हूं. लाइफ में कई चीजें अभी चल रही हैं. बहुत सारे डिस्ट्रैक्शन्स हैं, जिन्हें मैं फेस कर रही हूं."
"परेशान होती हूं तो खुद को काम में लगा लेती हूं, जिससे दिमाग को दूसरी ओर कर सकूं. मैं वर्कहॉलिक इंसान हूं. मेहनत में यकीन रखती हूं. आगे जो होगा देखा जाएगा."