9 साल बाद पत्नी दिव्यांका से तलाक लेंगे विवेक? सवाल सुन चिढ़े, बोले- हां, हो रहा है...

25 Apr 2025

Credit: Instagram

दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया टीवी इंडस्ट्री की हिट जोड़ी है. उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा से सुर्खियों में रहती है.

तलाक पर क्या बोले विवेक?

जुलाई 2016 में कपल की शादी हुई थी. 9 साल बाद भी उनका प्यार कम नहीं हुआ है. वे मेड फॉर ईच अदर लगते हैं.

फिर भी मीडिया में अक्सर उनके तलाक की खबरें आती हैं. शादी में खटपट की बात सुनकर फैंस भी दुखी हो जाते हैं.

अपने व्लॉग में कपल ने एक बार फिर तलाक की न्यूज पर रिएक्ट किया है. वीडियो में विवेक पत्नी दिव्यांका के लिए बनाना चॉकलेट के पकौड़े बना रहे हैं.

कुकिंग करते हुए उन्होंने फैंस के सवालों के जवाब दिए. एक यूजर ने उनसे तलाक की खबरों का सच पूछा.

जवाब में एक्टर ने कहा- हां, हो रहा है...ये क्या सवाल है? जिनका तलाक होने वाला होता है वो साथ में ये सब बना रहे होते हैं?

दिव्यांका ने कहा- पति डेंगू वाली पत्नी के कैलरी इनटेक बढ़ाने के लिए चॉकलेट बना रहा है. ऐसे करते हैं तलाक लेने वाले लोग?

विवेक ने फैंस से अपील करते हुए कहा- आप लोग हर चीज को सच मत मान लिया करो. इतने भोले मत बनो. ये सब पब्लिसिटी है. उन्हें नंबर्स चाहिए. उन्हें वो क्लिक मत दो.

एक फैन ने कपल से बेबी प्लानिंग भी सवाल किया. एक्टर ने कहा- इसका मेरे पास जवाब नहीं है. ऊपरवाले के पास होता है जवाब, उनसे पूछो.

विवेक ने आगे कहा कि जब होगा पता चलेगा. इसका खुलासा होने से कोई नहीं रोक सकता है. हम चाहकर भी नहीं रोक सकेंगे.