9 साल पहले लिए फेरे, पर लीगली मैरिड नहीं हैं दिव्यांका-विवेक? तलाक पर कहा था- कुछ सनसनी...

14  July 2025

PC: Divyanka Tripathi, Vivek Dahiya Instagram

दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया टीवी टाउन के मोस्ट फेमस और एडोरेबल कपल हैं. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस के दिलों को छू लेती है. 

दिव्यांका-विवेक की शादी का सच

PC: Divyanka Tripathi, Vivek Dahiya Instagram

दिव्यांका और विवेक ने साल 2016 में ट्रेडिशनल अंदाज में धूमधाम से शादी रचाई थी. दोनों की शादी को 9 साल का वक्त बीत चुका है, मगर रिश्ता आज भी काफी गहरा है. 

PC: Divyanka Tripathi, Vivek Dahiya Instagram

दिव्यांका और विवेक फैंस के फेवरेट कपल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिव्यांका और विवेक अभी भी लीगली मैरिड नहीं हैं.

PC: Divyanka Tripathi, Vivek Dahiya Instagram

सुनकर लगा ना शॉक? लेकिन यही सच है. दरअसल, कुछ समय पहले दिव्यांका और विवेक ने अपनी शादी को लेकर खुद ही ये खुलासा किया था. 

PC: Divyanka Tripathi, Vivek Dahiya Instagram

एक यूट्यूब वीडियो में विवेक ने खुलासा किया था कि उन्होंने पिछले 9 सालों में अभी तक दिव्यांका संग अपनी शादी को लीगली रजिस्टर नहीं कराया है. 

PC: Divyanka Tripathi, Vivek Dahiya Instagram

विवेक ने कहा था- शादी नहीं हुई है... मतलब हमने मैरिज सर्टिफिकेट के लिए अभी तक अप्लाई नहीं किया है. हमारी शादी का रजिस्ट्रेशन अभी भी होना बाकी है. 

PC: Divyanka Tripathi, Vivek Dahiya Instagram

बता दें कि कुछ समय पहले कपल के तलाक की खबरें भी वायरल हुई थीं. इनपर सफाई देते हुए विवेक ने कहा था- बहुत मजा आ रहा है. मैं और दिव्यांका बस हंस रहे थे. 

PC: Divyanka Tripathi, Vivek Dahiya Instagram

'हम लोग आइस्क्रीम खाते-खाते सोच रहे थे - और लंबा होगा तो पॉपकॉर्न भी मंगवा लेंगे. मुझे पता है कि ये क्लिकबेट क्या होता है. कुछ सनसनी डाल दोगे तो लोग आएंगे और देखेंगे. लेकिन उसमें कुछ होता नहीं है.' 

PC: Divyanka Tripathi, Vivek Dahiya Instagram