10 July 2025
Credit: @Divyanka Tripathi Instagram
दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया टीवी टाउन की फेमस जोड़ी है. उनकी शादी को 9 साल हो गए हैं.
Credit: @Divyanka Tripathi Instagram
कपल ने बुधवार को अपनी 9वीं सालगिरह मनाई. दोनों साथ में क्वॉलिटी टाइम बिताने के लिए घूमने निकले.
Credit: @Divyanka Tripathi Instagram
पहाड़ी वादियों में दिव्यांका-विवेक ने एक दूसरे के साथ वक्त बिताया. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर अपने मिनी गेटवे की झलक दिखाई.
Credit: @Divyanka Tripathi Instagram
उन्होंने साथ में पोज देते हुए कई तस्वीरें क्लिक कराई हैं. कपल को साथ देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
Credit: @Divyanka Tripathi Instagram
यूजर्स उन्हें सालगिरह की मुबारकबाद दे रहे हैं. दिव्यांका ने इस खास दिन को मेमोरेबल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी.
Credit: @Divyanka Tripathi Instagram
वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे कपल ने अपने दिन को शानदार बनाया. दिव्यांका-विवेक ने एक-दूसरे पर एनिवर्सरी पोस्ट लिखकर प्यार लुटाया.
Credit: @Divyanka Tripathi Instagram
कपल ने 2016 में शादी की थी. टीवी शो के सेट पर उनकी पहली मुलाकात हुई थी. 40 साल की एक्ट्रेस से अक्सर प्रेग्नेंसी पर सवाल होते हैं.
Credit: @Divyanka Tripathi Instagram
लेकिन दिव्यांका ने मां बनने की खबरों को हमेशा अफवाह ही बताया है. फैंस को भी उनके गुडन्यूज का ऐलान करने का इंतजार है.
Credit: @Divyanka Tripathi Instagram