बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. वो फरवरी में बॉयफ्रेंड संग सात फेरे लेकर अपनी नई लाइफ शुरू करने जा रही हैं.
शादी से पहले दिव्या अपनी जिंदगी का हर लम्हा खुलकर जीना चाह रही हैं. इसलिए एक्ट्रेस ने गोवा में अपनी गर्ल गैंग संग जमकर मस्ती की.
शादी से पहले दिव्या के दोस्तों ने उनके लिए गोवा में ग्रैंड बैचलर पार्टी होस्ट की. एक्ट्रेस बैचलर पार्टी के वीडियोज और फोटोज वो अपनी इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं.
बैचलर पार्टी की फोटो में दिव्या अपनी अजीज दोस्तों के साथ पोज देती हुई दिख रही हैं. तस्वीर में होने वाली दुल्हन का स्वैग कमाल लग रहा है.
तस्वीर के अलावा उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ वीडियोज भी शेयर किए हैं. इनमें से एक वीडियो में वो अपनी दोस्तों के साथ पूल के अंदर फन करती नजर आ रही हैं.
वहीं दूसरे वीडियो में वो शिप पर लेटकर समंदर के खूबसूरत नजारे का आनंद लेती दिख रही हैं. दिव्या के चेहरे की खुशी बता रही है कि उनके दोस्तों ने उनकी बैचलर पार्टी बेहद यादगार बना दी है.
बता दें कि दिव्या और अपूर्व पडगांवकर लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. अपूर्व कई रेस्टोरेंट्स के मालिक हैं. दोनों ने दिसंबर 2022 में सगाई की थी. वहीं अब शादी करके अपने रिश्ते को नया नाम देने जा रहे हैं.