'करोड़पति बिजनेसमैन की दुल्हन और हल्दी पर चिप्स की सजावट', ट्रोल हुईं दिव्या 

20 FEB 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस ओटीटी वन की विनर दिव्या अग्रवाल 20 फरवरी 2024 को अपने लव ऑफ लाइफ संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. 

दिव्या की जरा हटके वाली मेहंदी

दिव्या सभी प्री-वेडिंग फंक्शन्स को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. रस्मों के लिए उन्होंने किसी लग्जूरियस डेस्टिनेशन को नहीं बल्कि अपने घर को ही चुना है.

20 फरवरी को दिव्या की हल्दी सेरेमनी हुई, इसकी वीडियोज अब वायरल हो रही है, जिसने यूजर्स का खूब ध्यान खींचा.

अब दिव्या की हल्दी थी ही यूनिक कि क्या कहें. घर पर हुई इस रस्म की सजावट चिप्स के पैकेट्स से की गई थी. 

वीडियो में दिव्या ब्लू कलर का गाउन पहने मस्ती करती दिखीं. वहीं उनके पीछे चिप्स के अलग अलग फ्लेवर के पैकेट्स लगे हुए थे. 

ये देख यूजर्स की हंसी नहीं रुक रही है. कमेंट कर लोगों ने लिखा- करोड़पति बिजनेसमैन की दुल्हन हो और ये डेकोरेशन?

वहीं कई और ने लिखा- और मुझे लगा ये अमीर हैं. हमारे यहां तो बच्चे अब तक सब नोच के खा गए होते. सारी सजावट धरी रह जाती.

कुछ यूजर्स ने इसे स्पॉन्सर्ड बताया और लिखा- चिप्स के दुकान पर हल्दी कर ली क्या या ये हल्दी को स्पॉन्सर किया गया है?

बीते दिन दिव्या की मेहंदी सेरेमनी हुई थी, जहां वो पंजाबी कुड़ी बन पति अपूर्व के साथ डांस करती दिखी थीं.