फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस, मॉडल और डांसर दिव्या अग्रवाल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम हैं, जिन्हें रियलिटी शोज की क्वीन कहा जाता है. एक्टिंग से ज्यादा दिव्या रियलिटी शोज के लिए ही जानी जाती हैं.
एक्टिंग में नहीं चला दिव्या का सिक्का
दिव्या ने अपनी जर्नी MTV के डेटिंग रियलिटी शो स्प्लिट्सविला से शुरू की थी. दिव्या इस शो की फर्स्ट रनर-अप रहीं.
इसके बाद दिव्या ने MTV के शो 'एस ऑफ स्पेस' में पार्टिसिपेट किया. अपनी दमदार शख्सियत दिखाते हुए दिव्या ने इस शो के विनर का खिताब अपने नाम किया.
लेकिन जीत का सिलसिला यहीं नहीं रुका. इसके बाद वो बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में शामिल हुईं और इस शो को भी जीत गईं. तभी से दिव्या को रियलिटी शो की क्वीन कहा जाने लगा.
रियलिटी शोज की दुनिया में तो दिव्या एक बड़ी स्टार हैं. उन्होंने कई रियलिटी शोज को होस्ट भी किया है. लेकिन फिर भी एक्टिंग में उनके करियर को उड़ान नहीं मिली.
दिव्य़ा ने वेब सीरीज रागिनी एमएमएस: रिटर्न्स से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके अलावा दिव्या ने कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया. लेकिन उन्हें खास पहचान नहीं मिली.
दिव्या अग्रवाल अब बोल्ड वेब सीरीज 'Fuh Se Fantasy' के दूसरे सीजन में नजर आने वाली हैं. सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.
इस सीरीज में दिव्या ने कई इंटीमेट सीन्स दिए हैं. सीरीज 17 अगस्त से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी. दिव्या के अलावा सीरीज में मिलिंद सोमन, नायरा बनर्जी, अर्जित तनेजा जैसे स्टार्स हैं.
पहले सीजन को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. उम्मीद की जा रही है कि दूसरे सीजन को भी दर्शकों का प्यार मिले. दिव्या अग्रवाल को भी इस सीरीज से काफी उम्मीदें हैं.
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या 'Fuh Se Fantasy' दिव्या के फ्लॉप एक्टिंग करियर को उड़ान दे पाएगी?