20 FEB 2024
Credit: Instagram
जैसा कि दिव्या अग्रवाल ने कहा था कि उनकी शादी सबसे हटकर होगी, वो यूजुअल तरीके से कुछ नहीं करेंगी. वैसा होता भी दिख रहा है.
दिव्या ने अपने स्पेशल डे के लिए पर्पल लहंगे को चुना. एक्ट्रेस का लुक यूजुअल ब्राइड से एकदम हट कर था.
एक्ट्रेस ने घर के आंगन में ही बॉयफ्रेंड अपूर्व संग साथ फेरे लिए. इस दौरान कपल का परिवार वहां मौजूद दिखा.
फोटोज पोस्ट कर एक्ट्रेस ने लिखा- अब इस पल से हमारे प्यार की कहानी शुरू....रब राखा. साथ ही नजर ना लगे का इमोजी दिया.
थोड़ी देर पहले ही दिव्या की हल्दी की वीडियो सामने आई थी, जहां बैकग्राउंड में चिप्स के पैकेट्स की सजावट दिखी थीं.
वहीं इसके बाद ही दूल्हे राजा अपूर्व का वीडियो वायरल हुआ, जहां वो जरा हटके अंदाज में दिखे. उनकी एंट्री बेहद अलग थी.
वो अपने हाथ में दो छोटे-छोटे से डॉगी लेकर कार से उतरे. अपूर्व जहां प्रिंटेड बैंगनी रंग के कुर्ते पायजामे में दिखे, वहीं डॉगी भी सजे-धजे दिखे.
यूजर्स भी इनका अंदाज देखते रह गए. कई ने तो दूल्हे को आमिर खान के दामाद नूपुर शिखरे से कम्पेयर कर उनका 2.0 वर्जन बता दिया.
दिव्या-अपूर्व को सेलेब्स खूब बधाई दे रहे हैं. वहीं फैंस दोनों की जोड़ी को नजर ना लगने की दुआएं दे रहे हैं.