BF को धोखा देकर करोड़पति बिजनेसमैन से रचाई शादी! रिश्ते के लिए राजी नहीं था पति, एक्ट्रेस बोली- 2 महीने...

20 July 2025

Photo: Instagram @divyaagarwal_official

एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने साल 2024 में करोड़पति बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर संग शादी रचाई थी. शादी के बाद एक्ट्रेस कम ही किसी प्रोजेक्ट में दिखाई देती हैं. 

शादी पर बोली एक्ट्रेस

Photo: Instagram @divyaagarwal_official

दिव्या अग्रवाल ने अब अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. filmyGyan संग लेटेस्ट इंटरव्यू में दिव्या ने बताया कि उनके पति अपूर्व पहले शादी के लिए राजी नहीं थे. 

Photo: Instagram @divyaagarwal_official

दिव्या बोलीं- वो उस समय शादी करने में इंटरेस्टेड नहीं थे. वो अभी भी शादी के कॉन्सेप्ट में यकीन नहीं करते हैं. लेकिन मुझसे शादी करके वो खुश हैं.

Photo: Instagram @divyaagarwal_official

अपने रिलेशनशिप पर बात करते हए दिव्या ने कहा- जब मैं उनसे पहली बार मिली थी, तब हमारा रिश्ता बहुत जल्दी आगे नहीं बढ़ा था. हम दोनों ने अपना टाइम लिया और धीरे-धीरे चीजें आगे बढ़ीं.

Photo: Instagram @divyaagarwal_official

'हम 2 महीने में एक बार डेट पर मिलते थे. फिर बहुत धीरे-धीरे चीजें आगे बढ़ी थीं. लेकिन उस समय हमारा रिश्ता बहुत प्योर था. '

Photo: Instagram @divyaagarwal_official

दिव्या ने ये भी बताया कि शादी के बाद उन्हें काम मिलना बंद हो गया था. एक्ट्रेस ने माना कि शादी के बाद थोड़ा फर्क तो पड़ता है. एक्ट्रेसेस को उतना ज्यादा काम नहीं मिलता है. 

Photo: Instagram @divyaagarwal_official

दिव्या अग्रवाल की बात करें तो बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर संग शादी से पहले वो एक्टर वरुण सूद संग रिश्ते में थीं. दोनों कई सालों तक लिवइन रिलेशनशिप में रहे थे. 

Photo: Instagram @divyaagarwal_official

मगर फिर वरुण और दिव्या का ब्रेकअप हो गया था. ब्रेकअप के बाद दिव्या ने अपूर्व संग घर बसाया. वरुण संग रिश्ता तोड़ने पर दिव्या को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था. मगर ट्रोलिंग से बेपरवाह दिव्या पति संग खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं. 

Photo: Instagram @divyaagarwal_official