24 July 2025
Photo: Instagram @divyaagarwal_official
बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल ने फरवरी 2024 में बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर संग धूमधाम से शादी की थी. 2022 में उनकी सगाई हुई थी.
Photo: Instagram @divyaagarwal_official
लेकिन ये क्या... सोशल मीडिया पर उनकी शादी में खटपट की खबरें आ रही हैं. महज 1.5 साल बाद पति से अलग होने की खबरों पर दिव्या ने रिएक्ट किया है.
Photo: Instagram @divyaagarwal_official
दिव्या ने पति अपूर्व संग इंस्टा पर मिरर सेल्फी पोस्ट की है. एक्ट्रेस ने फोटो पर ह्यूमरस बबल कैप्शन लगाए हैं.
Photo: Instagram @divyaagarwal_official
जिसमें दिव्या पति अपूर्व से कहती हैं- पोस्ट कर देती हूं वरना मीडिया सेपरेट बोलेगी. वहीं सरप्राइज होते हुए अपूर्व ने कहा- क्यों भाई...
Photo: Instagram @divyaagarwal_official
दिव्या की पोस्ट पर उनके पति ने कमेंट कर लिखा- अब लोग कहेंगे कि ये AI है. सेलेब्स की ये पोस्ट देख हंसी नहीं रुक रही.
Photo: Instagram @divyaagarwal_official
पिछले साल भी दिव्या के इंस्टा पर अपूर्व संग फोटोज डिलीट करने पर तलाक की खबरें उड़ी थीं. हालांकि दिव्या ने तुरंत सफाई दे डाली थी.
Photo: Instagram @divyaagarwal_official
एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी भी इंटरनेट पर हॉट टॉपिक रहती है. दिव्या समय-समय पर सोशल मीडिया पर फैली झूठी खबरों को क्लियर करती हैं.
Photo: Instagram @divyaagarwal_official
खैर, दिव्या के लेटेस्ट रिएक्शन से साफ हो गया कि उनके और अपूर्व के बीच सब ठीक ठाक है. कपल मैरिड लाइफ में खुश है.
Photo: Instagram @divyaagarwal_official