शादी के डेढ़ साल बाद पति संग हुई खटपट, तलाक ले रही मशहूर एक्ट्रेस? दिया सबूत

24 July 2025

Photo: Instagram @divyaagarwal_official

बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल ने फरवरी 2024 में बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर संग धूमधाम से शादी की थी. 2022 में उनकी सगाई हुई थी.

तलाक पर बोलीं दिव्या

Photo: Instagram @divyaagarwal_official

लेकिन ये क्या... सोशल मीडिया पर उनकी शादी में खटपट की खबरें आ रही हैं. महज 1.5 साल बाद पति से अलग होने की खबरों पर दिव्या ने रिएक्ट किया है.

Photo: Instagram @divyaagarwal_official

दिव्या ने पति अपूर्व संग इंस्टा पर मिरर सेल्फी पोस्ट की है. एक्ट्रेस ने फोटो पर ह्यूमरस बबल कैप्शन लगाए हैं.

Photo: Instagram @divyaagarwal_official

जिसमें दिव्या पति अपूर्व से कहती हैं- पोस्ट कर देती हूं वरना मीडिया सेपरेट बोलेगी. वहीं सरप्राइज होते हुए अपूर्व ने कहा- क्यों भाई...

Photo: Instagram @divyaagarwal_official

दिव्या की पोस्ट पर उनके पति ने कमेंट कर लिखा- अब लोग कहेंगे कि ये AI है. सेलेब्स की ये पोस्ट देख हंसी नहीं रुक रही.

Photo: Instagram @divyaagarwal_official

पिछले साल भी दिव्या के इंस्टा पर अपूर्व संग फोटोज डिलीट करने पर तलाक की खबरें उड़ी थीं. हालांकि दिव्या ने तुरंत सफाई दे डाली थी.

Photo: Instagram @divyaagarwal_official

एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी भी इंटरनेट पर हॉट टॉपिक रहती है. दिव्या समय-समय पर सोशल मीडिया पर फैली झूठी खबरों को क्लियर करती हैं.

Photo: Instagram @divyaagarwal_official

खैर, दिव्या के लेटेस्ट रिएक्शन से साफ हो गया कि उनके और अपूर्व के बीच सब ठीक ठाक है. कपल मैरिड लाइफ में खुश है.

Photo: Instagram @divyaagarwal_official