24 July 2025
PHOTO: Instagram @divyaagarwal_official
दिव्या अग्रवाल प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी प्रेग्नेंसी और तलाक की अफवाहें उड़ती रहती हैं.
PHOTO: Instagram @divyaagarwal_official
वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने हसबैंड अपूर्वा पडगांवकर को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि शादी के बाद उनके करियर को नए पंख मिल गए हैं.
PHOTO: Instagram @divyaagarwal_official
ईटाइम्स संग बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा कि 'अपूर्वा बहुत सपोर्टिव हैं. बैडएस बेगम के क्रेडिट में मेरा नाम देखकर वो बहुत खुश थे. हमेशा फिल्म या शो में मेल एक्टर का नाम पहले होता है.'
PHOTO: Instagram @divyaagarwal_official
'उन्हें इस बात की खुशी है कि उनकी पत्नी अच्छा काम कर रही है और अपने काम से सबको कनेक्ट कर रही है. शो में वो मुझे हीरो और विलेन के तौर पर देखकर खुश थे.'
PHOTO: Instagram @divyaagarwal_official
आगे वो कहती हैं कि 'पहले मेरी फैमिली मुझे सपोर्ट करती थी. शादी के बाद अपूर्वा ने मेरे करियर को उड़ान दी है. अपने हसबैंड और ससुरालवालों की वजह से मैं करियर में अच्छा कर पा रही हूं.'
PHOTO: Instagram @divyaagarwal_official
'आपकी अपनी फैमिली तो आपको सपोर्ट करती ही है, लेकिन जब शादी के बाद आपको दूसरी फैमिली का साथ मिलता है, तो आप निडर और मजबूत होकर अपना काम करते हैं.'
PHOTO: Instagram @divyaagarwal_official
दिव्या ने ये भी कहा कि शादी के बाद वो बेबी प्लानिंग के बारे में नहीं सोच रही हैं. इस समय उनका फोकस करियर पर है. आने वाले समय में वो बच्चा गोद ले सकती हैं.
PHOTO: Instagram @divyaagarwal_official
दिव्या अग्रवाल और अपूर्वा पडगांवकर 2024 में शादी के बंधन में बंधे थे. दिव्या एक्टिंग फील्ड में नाम कमा रही हैं. वहीं उनके हसबैंड बिजनेसमैन हैं. अपूर्वा रेस्टोरेंट के मालिक हैं.
PHOTO: Instagram @divyaagarwal_official