6 January 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

सिर पर सजाए सेफ्टी पिन, दिव्या से बोले यूजर्स- उर्फी मत बनो

जिसे देखो उर्फी जावेद के नक्शेकदम पर चलने की कोशिश कर रहा है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

सोशल मीडिया सेंसेशन एक्ट्रेस हर उस वेस्ट चीज से ड्रेस बना लेती हैं जो किसी के काम नहीं होती. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

इन्हें के इशारों पर अब दिव्या अग्रवाल भी चलने लगी हैं. ऐसा हम नहीं, बल्कि यूजर्स का कहना है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

हाल ही में दिव्या अग्रवाल ने खुद बिकिनी में एक फोटोशूट कराया.

सोर्स- इंस्टाग्राम

इसमें दिव्या ने बालों को दो साइड डिवाइड करके फ्रेंच पोनीटेल बनाई और सेफ्टी पिन्स लगा लिए.

सोर्स- इंस्टाग्राम

इनके इस स्टाइल को देखकर लोगो को उर्फी जावेद याद आ गईं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

उर्फी ने सेफ्टी पिन्स से खुद के लिए एक ड्रेस तैयार की थी. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

बस फर्क दोनों की स्टाइलिंग में इतना रहा कि एक ने सेफ्टी पिन से कपड़े बनाए तो दूसरी ने बालों में ये लगा लीं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

यूजर्स अब दिव्या से पूछ रहे हैं कि बहन, आप क्यों उर्फी बनना चाह रही हो? 

सोर्स- इंस्टाग्राम