'प्रेग्नेंट हो और मुझे बताया नहीं', दिव्या से पति ने जताई नाराजगी, डर गई थीं एक्ट्रेस

27 MAR 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस फेम दिव्या अग्रवाल की बॉयफ्रेंड अपूर्वा पडगांवकर से इसी साल 20 फरवरी को शादी रचाई थी. 

प्रेग्नेंसी पर बोलीं दिव्या

इसके बाद से ही दिव्या को लेकर प्रेग्नेंसी की खबर उड़ने लगी थी. हालांकि दिव्या ने क्लियर कर दिया था कि वो मां नहीं बनने वाली हैं. 

लेकिन अब उन्होंने एक इंटरव्यू में उन्होंने इस फेक गुडन्यूज पर मिले पति के रिएक्शन को शेयर किया है. 

दिव्या ने बताया कि कैसे अपूर्वा ने उनसे सीरियस होकर बात की थी. वो डर गई थीं. उन्हें लगा ऐसा क्या हो गया.

दिव्या बोलीं- मुझे याद है, हम दोनों अपने अपने काम पर थे. अपूर्वा ने मुझे फोन किया और कहा दिव्या यार तुमसे ये उम्मीद नहीं थी. 

एक पति-पत्नी होने के नाते मैं उम्मीद करता हूं कि तुम मुझे सब बताओगी. इतने एक्सपीरियंस्ड तो हैं हम दोनों. 

मैं भी तुम्हें सब कुछ बताता हूं. मैं तो डर गई कि क्या हो गया. मैंने तो सब बताया हुआ है. फिर ऐसा क्या हो गया. 

फिर ये बोले कि नहीं दिव्या तुमने मुझे ये नहीं बताया. तुम प्रेग्नेंट हो और मुझे नहीं बताया. मैंने कहा- चुप करो. तो ये बोले- कमेंट्स पढ़. बहुत फनी है. 

दिव्या ने बताया कि वो दोनों ही गुडन्यूज के इन कमेंट्स को पढ़कर बहुत हंसते थे. लोग क्या क्या लिख देते हैं बिना सोचे समझे.