करोड़पति बिजनेसमैन से शादी के लिए BF को दिया धोखा? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी- जबरदस्ती...

4 May 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी 1 की विनर दिव्या अग्रवाल की लव लाइफ किसी से छिपी नहीं है. एक्ट्रेस के ब्रेकअप्स ने हमेशा खूब सूर्खियां बटोरीं. 

दिव्या ने ब्रेकअप की बताई वजह

हालांकि, दिव्या ने फरवरी 2024 में बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर से शादी रचाकर घर बसा लिया था. वो फिलहाल मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं. 

लेकिन अपूर्व से शादी करने से पहले दिव्या एक्टर वरुण सूद संग रिश्ते में थीं. दोनों सालों तक लिवइन रिलेशनशिप में रहे थे.  

वरुण से ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया गया था. कई लोगों ने दिव्या से वरुण को छोड़ने की वजह भी पूछी थी. अब सालों बाद दिव्या ने वरुण संग अपने ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ी है. 

एक लेटेस्ट इंटरव्यू में दिव्या अग्रवाल ने वरुण संग ब्रेकअप की वजह बताते हुए कहा कि दोनों के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही थीं, जिस वजह से वो दोनों अलग हुए थे.

दिव्या बोलीं- नहीं जम रहा था यार. नहीं जम रहा था. जबरदस्ती थोड़ी ना रहूंगी मैं. 

दिव्या के साथ उनके पति अपूर्व भी इंटरव्यू में उन्हें सपोर्ट करते नजर आए. अपूर्व बोले- आखिर परेशानी क्या है? वो रिश्ता नहीं चल रहा था. लोगों को इस बात से प्रॉब्लम है कि दिव्या क्यों अलग हुई?

लोगों को इस बात से भी परेशानी है कि दिव्या ने मुझसे शादी क्यों की? लोगों को हर चीज से प्रॉब्लम है. 

दो लोग जो साथ रहकर खुश नहीं थे वो अलग होकर खुशी से रह रहे हैं और यही चीज सबसे खूबसूरत है. ये गलत कैसे हो सकता है?