15 Feb, 2023 Photos: Instagram


अनुराग कश्यप से बिग बॉस विनर ने मांगा काम, बोलीं- ऑडिशन ही ले लो मेरा

 दिव्या ने मांगा काम

बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल एक बार फिर हेडलाइंस में आ गई हैं. दिव्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके अनुराग कश्यप से काम मांगा है. 

दिव्या की बात सुनने के बाद मन में सबसे पहला सवाल यही आया कि आखिर इन्हें काम मांगने की क्या जरुरत पड़ गई. पर यही सच है और ये खुद एक्ट्रेस ने बताया है. 

वीडियो शेयर करते हुए दिव्या कहती हैं, हेलो अनुराग सर. मैं 15 साल से हूं इंडस्ट्री में, बहुत काम किये हैं और अभी भी बहुत काम मिल रहे हैं. 

'मुझे ऑफर आ रहे हैं कि बिल्डिंग से कूद जाओ, झगड़े करो, रिएलिटी शो करो और इसमें कोई बुराई नहीं है कि मैंने बहुत कुछ किया है. अब मैं कुछ ऐसा करना चाहती हूं, जिसमें मेरा दिल लगे.'

अनुराग कश्यप से काम मांगते हुए दिव्या कहती हैं, 'मैंने एक वर्कशॉप के दौरान आपको देखा था और मैं तब से ही आपके साथ काम करना चाहती हूं.'

'मैं अपनी सोशल मीडिया का फायदा उठाकर ये ओपन लेटर आपको देना चाहती हूं.' दिव्या ने वीडियो में ये भी साफ कर दिया कि वो खैरात में शो या फिल्म नहीं चाहती हैं.

दिव्या कहती हैं,  'मुझे बताइए कि ऑडिशन कैसे देना है. मुझे काम मिल रहे हैं, लेकिन वो मैं करना नहीं चाहती. मैं आपके साथ काम करना चाहती हूं. मुझे आप बताओ कि कैसे करूं मैं.'

एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मुझे बेवकूफ कहो, लेकिन मैं तो ये करूंगी. काम मांगूंगी सबके सामने, मुझे कोई शर्म नहीं है.'

अब देखते हैं कि दिव्या अग्रवाल का मैसेज अनुराग कश्यप तक पहुंचता है या नहीं.