19 Feb 2024
Credit: Social Media
मशहूर एक्ट्रेस और रियलिटी शो क्वीन दिव्या अग्रवाल इस समय लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. एक्ट्रेस 20 फरवरी को अपने सपनों के राजकुमार अपूर्व पडगांवकर संग सात फेरे लेने वाली हैं.
दिव्या के प्री-वेडिंग फंक्शन्स शुरू हो चुके हैं. 18 फरवरी को एक्ट्रेस ने धमाकेदार कॉकेटल पार्टी रखी, जहां टीवी की दुनिया के कई सितारे पहुंचे.
दिव्या-अपूर्व की कॉकटेल पार्टी के वीडियोज-फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. पार्टी में होने वाले दूल्हा-दुल्हन एक दूजे के प्यार में डूबे दिखे.
दिव्या ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पार्टी के कई इनसाइड वीडियोज शेयर किए हैं, जिनमें एक्ट्रेस अपने दूल्हे राजा अपूर्व संग धमाकेदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
पार्टी में दिव्या और अपूर्व एक दूसरे संग रोमांटिक होते भी दिखे. दोनों ने एक दूसरे संग केक भी काटा.
कॉकटेल पार्टी के दौरान दिव्या और उनके भाई और मां ने पैपराजी से भी चिटचैट की. पैपराजी से बात करते हुए दिव्या कहती हैं- मुसीबत चली गई.
इसपर दिव्या की मां ने मजाकिया अंदाज में अपने होने वाले दामाद अपूर्व की तरफ इशारा करके कहा- हमारी मुसीबत को संभाल रहा है और क्या चाहिए?
दिव्या अग्रवाल की बात करें तो उन्होंने कॉकटेल पार्टी में गोल्डन शिमरी प्री-ड्रैप साड़ी पहनी, जिसके साथ उन्होंने ग्लोइंग मेकअप किया. आखों को स्मोकी लुक दिया.
कॉकटेल पार्टी में दुल्हनिया दिव्या काफी स्टनिंग लगीं. वहीं, उनके दूल्हे राजा अपूर्व भी सूट-बूट में काफी जंच रहे हैं. अब फैंस को दिव्या-अपूर्व को दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में देखने का इंतजार है.