Top News: अथिया ने दिखाई बेटी की झलक, पति से तलाक लेंगी दिव्यांका त्रिपाठी?

19 APR

Credit: Instagram

इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में सागरिका घाटके ने गुडन्यूज दी. बिग बॉस के नए सीजन पर मंडराया संकट. जानें और क्या खास हुआ.

टॉप एंटरटेनमेंट न्यूज

केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने बेटी की पहली तस्वीर शेयर की है. कपल ने बेटी का नाम Evaarah/इवारा (भगवान का दिया तोहफा) रखा है.

खबरें हैं आसिम रियाज को शो बैटलग्राउंड से बाहर कर दिया है. आसिम की रुबीना दिलैक और अभिषेक मल्हान से गहमागहमी हुई थी.

अटकलें थीं विवेक दहिया और दिव्यांका त्रिपाठी शादी के 9 साल बाद तलाक लेने वाले हैं. विवेक ने इन खबरों को गलत बताया. कहा कि ऐसी बातों से उन्हें फर्क नहीं पड़ता.

सोनू कक्कड़ ने सिबलिंग टोनी और नेहा से रिश्ता तोड़ दिया है. इस बीच सिंगर नेहा कक्कड़ ने भाई टोनी के नाम के अक्षरों का टैटू बनवा लिया.

एक्ट्रेस सागरिका घाटगे और पूर्व क्रिकेटर जहीर खान के घर खुशियों ने दस्तक दी है. कपल ने बेटे का वेलकम किया है.

अरबाज खान के फिर से पापा बनने की चर्चा है. अटकलें हैं उनकी पत्नी शूरा प्रेग्नेंट हैं. दोनों को मुंबई में क्लिनिक के बाहर देखा गया था.

प्रोडक्शन कंपनी Endemol Shine India ने बिग बॉस 19 से बैकआउट कर लिया है. कलर्स टीवी के साथ अपनी पार्टनरशिप खत्म कर दी है. ऐसे में शो का भविष्य अधर में है.

सलमान खान को फिर से धमकी मिली. एक्टर की गाड़ी को बम से उड़ाने की बात मैसेज में लिखी गई थी. पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

पॉप सिंगर केटी पेरी अपनी ऑल वुमन टीम के साथ अंतिरक्ष की सैर पर गई थीं. उनके कैप्सूल ने बेहद सुरक्षित तरीके से धरती पर लैंड किया. वो पहली सिंगर हैं जिन्होंने अंतरिक्ष की सैर की.