dayaben jethalal disha vakani dilip joshi 2

Bigg Boss से मिल रहे 65 करोड़, 'दयाबेन' ने ठुकराया ऑफर? सामने आया सच

AT SVG latest 1

4 Oct 2024

Report- Sana Farzeen

dayaben jethalal disha vakani dilip joshi

पॉपुलर एक्ट्रेस दिशा वकानी उर्फ दयाबेन के टीवी पर लौटने की चर्चाएं मार्केट में तेज हो रही थीं. कहा जा रहा था कि दिशा को रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' का ऑफर मिला है. 

दिशा ने ठुकराया ऑफर

सिर्फ इतना ही नहीं, उन्हें 65 करोड़ रुपये फीस ऑफर की जा रही है. रिपोर्ट्स में फिर कहा गया कि दिशा ने ये ऑफर ठुकरा दिया है, लेकिन इंडिया टुडे को सूत्रों से पता चला है कि दिशा को ऐसा कोई ऑफर दिया ही नहीं गया. 

dilip joshi disha vakani dayaben jethalal

dilip joshi disha vakani dayaben jethalal

munmun dutta disha vakani tmkoc

सूत्र ने कहा- ये फिगर एक रैंडम कोटेशन है. रियलिटी शो का पूरा बजट भी अगर देखा जाए तो वो भी 65 करोड़ नहीं है तो फिर दिशा को हम क्या ही ऑफर करेंगे, इतनी मोटी रकम. 

dayaben jethalal disha vakani dilip joshi 3

"इतना मोटा अमाउंट किसी को ऑफर कोई कैसे ही ऑफर कर सकता है. ये अनरियल है और ऐसी खबरें सिर्फ फैलाने के लिए उड़ाई गई थीं."

dayaben jethalal disha vakani dilip joshi 4

"हर सीजन में कोई भी कंटेस्टेंट एक फिक्स्ड अमाउंट नहीं लेता है. हालांकि, एक साइनिंग अमाउंट दिया जाता है."

dayaben jethalal disha vakani dilip joshi 6

"फिर हर हफ्ते के हिसाब से उसे ऊपर नीचे भी किया जाता है. कंटेस्टेंट कितने हफ्ते घर में टिका ये भी देखा जाता है."

dayaben jethalal disha vakani dilip joshi 7

"मान लो अगर दिशा को ये रकम ऑफर हुई भी और वो दो हफ्तों में एलीमिनेट हो गईं तो आप 65 करोड़ रुपयों को कैसे जस्टिफाई करोगे?"

disha vakanii

"अगर दिशा फिनाले तक पहुंच भी गईं तो भी हर हफ्ते के वो 4 करोड़ कैसे ले सकती हैं या हम दे सकते हैं. ये मुमकिन नहीं है."

disha vakani

बता दें कि फैन्स इंतजार कर रहे हैं कि दिशा स्क्रीन पर वापसी करें, लेकिन ये कब होता है कोई आइडिया नहीं.