23 AUG 2025
Photo: Instagram @krushna30/Screengrab
इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में बिग बॉस 19 की चर्चा रही. दिशा वकानी का लुक वायरल हुआ. आर्यन खान के डेब्यू शो 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का प्रीव्यू सामने आया.
Photo: Yogen Shah
आर्यन खान के शो 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की झलक दमदार दिखी है. शाहरुख खान और गौरी ने बेटे के पहले प्रोजेक्ट को जमकर सपोर्ट किया है. इंडस्ट्री ने भी आर्यन के काम को सराहा है.
Photo: Yogen Shah
दिशा वकानी यानी दयाबेन का एक वीडियो सामने आया. वो पति और दोनों बच्चों संग महायज्ञ करती दिखीं. इसमें उनका लुक काफी अलग था. फैंस उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख दंग हैं.
Photo: Screengrab
बिग बॉस 19 का आगाज होने वाला है. शो 24 अगस्त से शुरू होगा. कंफर्म कंटेस्टेंट्स में गौरव खन्ना, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, शहबाज बदेशा, कनिका सदानंद के नाम शामिल हैं.
Photo: Instagram @beingsalmankhan
'साथ निभाना साथिया' फेम गोपी बहू यानी जिया मानेक के शादी रचा ली है. उन्होंने एक्टर वरुण जैन को अपना जीवनसाथी बनाया है.
Photo: Instagram @gia_manek
कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा के बीच बहसबाजी का एक वीडियो सामने आया है. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सेट पर उनकी लड़ाई हुई. कीकू ने इस पर रिएक्ट करने से मना किया है.
Photo: Instagram @krushna30
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मिसेज हाथी का रोल निभाने वाली अंबिका रंजनकर के शो छोड़ने की खबरें थीं. हालांकि अंबिका ने इन खबरों को अफवाह बताया है.
Photo: Instagram @hasmukhi
'तारक मेहता' शो में राजस्थानी फैमिली की एंट्री हुई है. नए परिवार में 4 लोग हैं. पति, पत्नी और उनके दो बच्चे. गोकुलधाम सोसायटी के लोगों उनका जोरदार स्वागत किया है.
Photo: Screengrab
मशहूर एक्टर अच्युत पोतदार का 91 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्टर उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. उन्होंने लगभग 125 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था.
Photo: Screengrab