Top News: 2 बच्चों की मां बनने के बाद इतना बदलीं 'दयाबेन', दुल्हन बनेगी कपूर खानदान की बेटी

5 July 2025

इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी कुछ हुआ. तारक मेहता शो फेम दिशा वकानी का ट्रांसफॉर्मेशन वायरल हुआ. माही विज ने तलाक पर चुप्पी तोड़ी. जानें और क्या हुआ.

टॉप एंटरटेनमेंट न्यूज

Credit: Mahhi vij

दिशा वकानी की नई फोटोज सामने आई है. इसमें वो काफी बदली हुई लगीं. ट्रैडिशनल साड़ी में वो दिखीं. वो किसी बच्ची का हाथ थामे फोटो में नजर आईं. कई लोग उसे दिशा की बेटी बताते नजर आए.

Credit: Disha Vakani fanclub

अंशुला कपूर ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर से सगाई कर ली है. वो जल्द  दुल्हन बनने वाली हैं. कपल सगाई की फोटोज में रोमांटिक होता नजर आया. कपूर परिवार में खुशी का माहौल है.

Credit: Anshula Kapoor

फिल्म रामायण की पहली झलक रिलीज हो गई है. इसमें रणबीर कपूर और यश के लुक से पर्दा हटा है. इंट्रोडक्शन वीडियो को  भरपूर प्यार मिला है. रणबीर राम और साई पल्लवी सीता के रोल में दिखेंगी. वहीं यश रावण बने हैं.

Credit: Alia Bhatt

बजरंगी भाईजान की मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा ने 10 साल बाद एक्टिंग में कमबैक किया है. वो साउथ फिल्म अखंडा 2 में नजर आएंगी. मूवी का पोस्टर रिलीज हुआ है.

Credit: Harshaali Malhotra

दिलजीत दोसांझ फिल्म बॉर्डर 2 से बाहर नहीं हुए हैं. उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. भूषण कुमार ने उनकी कास्टिंग का विरोध न करने के लिए FWICE को मनाया. उनसे वादा किया कि वो आगे से दिलजीत संग काम नहीं करेंगे.

Credit: Diljit Dosanjh

पंचायत 4 की रिंकी उर्फ सांविका ने बताया कि उनका शो में को-एक्टर जितेंद्र सिंह संग किसिंग सीन होने वाला था. लेकिन उनके असहज होने के कारण मेकर्स ने ये सीन हटा दिया था.

Credit: Saanvika 

तारक मेहता शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता के शो छोड़ने की खबरों को खारिज किया. मुनमुन ने इंस्टा पर सेट से वीडियो पोस्ट कर उनके बाहर होने की खबरों को गलत बताया.

Credit: Disha Vakani fanclub