2 Oct 2024
Credit: Disha Vakani
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'दयाबेन' का रोल अदा कर घर-घर में पॉपुलर हुईं दिशा वकानी टीवी स्क्रीन पर वापसी करने जा रही हैं. ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं.
दरअसल, खबरे हैं कि दिशा वकानी, सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' कि हासिसा होंगी. हालांकि, एक्ट्रेस या शो के मेकर्स की ओर से इसपर अबतक कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है.
कई सालों से दिशा वकानी को रियलिटी शो में आने का ऑफर मिल रहा है. लेकिन हर साल वो इनकार कर देती हैं. पर इस साल शायद वो शो का हिस्सा बनें.
सलमान का शो 'बिग बॉस 18' जल्द ही प्रीमियर होने वाला है. ऐसे में मेकर्स, दिशा वकानी को शो में लेकर आने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं.
रिपोर्ट्स तो ये भी आ रही हैं कि दिशा को मेकर्स ने 65 करोड़ रुपये ऑफर किए हैं जो अबतक किसी को नहीं किए. ग्लोबल लेवल पर ये रकम अबतक की सबसे ज्यादा ऑफर हुई रकम है.
फैन्स बेताब हैं कि दिशा वकानी रियलिटी शो का हिस्सा बनेंगी तो उनका मनोरंजन दोगुना हो जाएगा, लेकिन अबतक कोई स्टेटमेंट जारी नहीं हुआ है.
ऐसे में ये मान लेना कि दिशा रियलिटी शो का हिस्सा होंगी ही, गलत होगा. सलमान खान हर साल की तरह इस साल भी शो को होस्ट करते नजर आएंगे.