21 July 2025
Photo: Instagram @disha.vakani @officialasitkumarrmodi
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो सालों बाद भी टीआरपी लिस्ट में राज कर रहा है. शो के किरदारों के साथ इसकी स्टोरीलाइन्स के फैंस दीवाने हो चुके हैं.
Photo: Instagram @disha.vakani
'तारक मेहता...' शो से एक्ट्रेस दिशा वकानी को भी घर-घर में पहचान मिली. उनके 'दयाबेन' के किरदार ने फैंस के दिलों पर अपनी गहरी छाप छोड़ी थी.
Photo: Instagram @disha.vakani
मगर करियर के पीक पर दिशा वकानी ने साल 2017 में मैटरनिटी लीव ली थी. तब से अब तक वो शो में नहीं लौटी हैं. फैंस को उनकी वापसी का इंतजार रहता है.
Photo: Instagram @disha.vakani
आए दिन ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं कि दिशा वकानी शो में लौट रही हैं. अब इन रिपोर्ट्स पर 'तारक मेहता...' शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने रिएक्ट किया है.
Photo: Instagram @disha.vakani
ईटाइम्स संग बातचीत में दिशा वकानी की वापसी पर असित कुमार बोले- दर्शक जो लगातार दया भाभी की वापसी के बारे में पूछते हैं, वो अपनी जगह बिल्कुल सही हैं. दिशा जी ने वाकई लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है.
Photo: Instagram @officialasitkumarrmodi
'उन्हें शो से गए हुए 8 साल हो गए हैं, लेकिन उनका किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है. दिशा जी ने अपनी दमदार एक्टिंग से किरदार को ही ओवरपावर कर दिया है.'
Photo: Instagram @disha.vakani
हालांकि, शो में उन्हें वापस लाना इतना आसान भी नहीं है. इसके लिए समय और सही परिस्थितियों की जरूरत है.
Photo: Instagram @officialasitkumarrmodi
'मेरा पूरा फोकस स्टोरीटेलिंग पर है. मेरा मानना है कि जब कहानी स्ट्रॉन्ग होती है, तो दर्शक पूरी तरह से उस प्लॉट में डूब जाते हैं. ऐसे में किसी किरदार की गैरमौजूदगी ज्यादा महसूस नहीं होती है.'
Photo: Instagram @officialasitkumarrmodi
'यह शो हमेशा से अपनी मजबूत कहानी की ताकत से ही आगे बढ़ा है. जब तक हम दिलचस्प और एंगेजिंग कंटेंट देते रहेंगे, तब तक दर्शक जुड़े रहेंगे, चाहे कुछ किरदार शो में रहें या न रहें.'
Photo: Instagram @officialasitkumarrmodi