22 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

दोनों बच्चों-पति संग नजर आईं 'दयाबेन', यूजर्स बोले- शो पर वापस आ जाओ

'दयाबेन' का नया वीडियो वायरल

टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का रोल करने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

इस वीडियो में दिशा वकानी को अपने दोनों बच्चों और पति के साथ देखा जा सकता है.

दिशा और उनका पूरा परिवार साथ में मंदिर में पूजा कर रहा है. इस मौके पर पहली बार उनके बेटे का चेहरा फैंस को देखने मिला है.

वीडियो में दिशा वकानी अपने बेटे को गोद में लेकर बैठी किसी से बातें कर रही हैं. उनके सामने शिवलिंग है. 

एक्ट्रेस का ये वीडियो देखने के बाद फैंस फिर से उनसे तारक मेहता शो में आने के लिए बोल रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, 'हम सब आपको मिस करते हैं. आशा करता हूं आपको एक फिर जेठालाल जी के साथ कॉमेडी करते देखने मिलेगा.'

दूसरे ने लिखा, 'आपके जैसी दूसरी दयाबेन हो ही नहीं सकती.' एक और यूजर ने लिखा, 'प्लीज जल्दी वापस आ जाइए मैम.'

कुछ यूजर्स दिशा के बेटे को देखकर भी खुश हैं. उन्होंने बच्चे का नाम पूछा और उसे क्यूट बताया है.

दिशा वकानी ने कई सालों पहले सीरियल तारक मेहता को छोड़ा था. तब से वह अपने परिवार पर ध्यान दे रही हैं.