असित मोदी का शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' लगातार 15 साल से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. समय-समय पर इस शो से जुड़े कई विवाद भी सामने आते रहते हैं.
'दयाबेन' ने क्यों छोड़ा 'तारक मेहता' शो?
वहीं अब शो में बावरी का रोल निभाकर घर-घर पहचान बनाने वाली मोनिक भदोरिया ने भी मेकर्स के खिलाफ चौंकाने वाली बात शेयर की है.
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने दिशा वकानी पर बात करते हुए कहा, 'वो जरूर मेकर्स की किसी बात से परेशान हैं.'
'हो सकता है कि बाकी स्टार्स की तरह 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीम ने उनका भी बकाया पेमेंट ना दिया हो.'
मोनिका कहती हैं, 'मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगी. पर इतना जरूर है कि उन्हें किसी बात का काफी बुरा लगा है.'
'वरना क्या कारण हो सकता है कि कोई आपको अच्छा भुगतान करे और आप उस शो में वापस ना जाना चाहें.'
वहीं ईटाइम्स संग उन्होंने बातचीत में कहा था, 'शो के मेकर्स ने मुझे मेरा पैसा देने के लिए एक साल तक परेशान किया.'
'जब मैंने CINTAA में शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी, तब जाकर वो मेरा बकाया पेमेंट देने के लिए तैयार हुए.'
दिशा वकानी को लेकर अब तक मेकर्स और को-स्टार्स की तरफ से बहुत कुछ कहा जा चुका है. पर अब तक इस पर उन्होंने कोई रिएक्शन नहीं दिया है.