'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का रोल निभाकर दिशा वकानी घर-घर अपनी पहचान बना चुकी हैं.
दयाबेन ने ऐश्वर्या संग इस मूवी में किया काम
फिलहाल वो एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं, लेकिन हर किसी को शो में उनकी वापसी का इंतजार है.
'तारक मेहता' में दयाबेन बनकर वो कमबैक कब करेंगी. इस पर तो अभी कुछ भी कहना मुश्किल है. पर इससे पहले आपको उनसे जुड़ी एक दिलचस्प जानकारी देते हैं.
क्या आपको पता है कि दयाबेन, ऐश्वर्या राय संग बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जौहर दिखा चुकी हैं.
उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन और ऋतिक रोशन स्टारर 'जोधा अकबर' में काम किया है.
दिशा ने फिल्म में जोधा की सहयोगी माधवी की भूमिका निभाई थी, जो जोधा और अकबर की शादी के बाद उनके साथ मुगलों के साम्राज्य में आ गई थी.
आशुतोष गोवारिकर निर्देशित फिल्म में उनका रोल छोटा, लेकिन प्रभावशाली था.
बड़े और छोटे पर्दे पर करियर शुरू करने से पहले दिशा थिएटर में काम करती थीं. इसके बाद उन्होंने 'कम्सिन: द अनटच्ड' फिल्म से करियर की शुरुआत की.
पर असली पहचान उन्हें 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन के रोल से मिली. शो में उन्होंने ऐसा रोल निभाया कि आज तक लोग उनके किरदार को मिस करते हैं.