दयाबेन को प्रेग्नेंसी के बाद 'तारक मेहता' में लौटने के लिए किया मजबूर? भाई बोला- असित मोदी ने...

31 July 2025

Photo: Instagram @disha_vakani

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन की वापसी कब होगी, कोई नहीं जानता. लेकिन ऐसी खबरें जरूर आईं कि उन्हें शो में कमबैक करने को कहा गया था.

कब शो में लौटेंगी दिशा वकानी?

Photo: Instagram @disha_vakani

हालांकि दिशा ने फैमिली लाइफ में बिजी होने की वजह से प्रोड्यूसर असित मोदी की बात नहीं मानी. दिशा ने 2017 में शो को अलविदा कहा था.

Photo: Instagram @disha_vakani

टेली टॉक इंडिया से बातचीत में दिशा के भाई मयूर वकानी ने बताया कि क्या कभी उन्होंने बहन दिशा से शो में लौटने की अपील की.

Photo: Instagram @mayur_vakaniofficial

वो कहते हैं- हम बचपन से थियेटर कर रहे हैं. हम दोनों एक्टर हैं. पापा की कृपा से ईश्वर ने प्रोफेशनलिज्म हम दोनों के अंदर डाला है.

Photo: Instagram @mayur_vakaniofficial

हमारे बीच भाई-बहन बात करते थे, लेकिन सुंदर-दया बात नहीं करते थे. मैं दिशा के काम में हस्तक्षेप नहीं करता हूं.

Photo: Instagram @disha_vakani

मैं और असित भाई भी, कभी भी दिशा को शो में लौटने के लिए फोर्स नहीं करते हैं. वो हमेशा बोलते हैं, तुम दोनों बराबर हो.

Photo: Instagram @mayur_vakaniofficial

मयूर वकानी ने कहा- एक पतली लाइन है, वो अब भी बहुत सही ढंग से बनी हुई है. उसके लिए जितने लोगों ने सपोर्ट किया, सबका मैं धन्यवाद करता हूं.

Photo: Instagram @mayur_vakaniofficial

बात करें, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की तो इसे 17 साल हो गए हैं. बीते दिनों शो के मेकर्स ने सक्सेस पार्टी रखी थी.

Photo: Instagram @disha_vakani