बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी जो करती हैं डंके की चोट पर करती हैं. कॉन्फिडेंटली करती हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस मुंबई में स्पॉट हुईं और हाथ में वाइन गिलास लेकर गाड़ी से उतरीं.
पर इस वाइन गिलास में रेड या व्हाइट वाइन नहीं, बल्कि गन्ने का जूस था, जिसे दिशा गाड़ी में ही पीती आ रही थीं.
ब्लैक डीप नेक स्पोर्ट्स ब्रा और ओवरसाइज पायजामा में दिशा नो मेकअप लुक में नजर आईं.
चेहरे पर हल्की सी मुस्कान लिए एक्ट्रेस मुंह नीचे करके, गाड़ी से उतरकर अंदर चली गईं.
खुले बाल और व्हाइट क्रॉक्स चप्पल्स से एक्ट्रेस ने अपना लुक कम्प्लीट किया हुआ था.
पर कुछ लोग एक्ट्रेस के गन्ने के जूस को वाइन के गिलास में पीने को लेकर ट्रोल करने लगे.
एक यूजर ने लिखा कि इन्हीं लोगों की नौटंकी होती है. बताओ गाड़ी में बैठकर पीती आ भी रही थीं तो इस तरह दिखावा करने की क्या जरूरत थी?
एक और यूजर ने लिखा- वाइन के गिलास में कौन गन्ने का जूस पीता है? इनका अपना अलग स्वैग चलता है.