जिम ट्रेनर 'बॉयफ्रेंड' संग दिखीं दिशा पाटनी, यूजर बोला- टाइगर अभी जिंदा है
उफ्फ... दिशा पाटनी ने अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
एक्ट्रेस ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर एलेक्स संग तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें दोनों स्टनिंग लगे.
ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए दिशा और एलेक्जेंडर की इन फोटोज को मिस करना भूल होगी.
दोनों साथ में इतने परफेक्ट लगे कि आप चाहकर भी उनसे अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे.
दिशा और एलेक्जेंडर पार्टी अटेंड करने गए थे. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
दिशा ने ब्लैक कलर की रिवीलिंग कटआउट ड्रेस पहनी. एलेक्जेंडर ब्लैक शर्ट-जींस में हैंडसम लगे.
दिशा न्यूड मेकअप, लाइट कर्ल ओपन हेयर्स में स्टनिंग लगीं, उनकी टोन्ड फिगर की लोग तारीफ कर रहे हैं.
दिशा की इन तस्वीरों को देख लोगों को टाइगर श्रॉफ याद आ रहे. यूजर ने लिखा- टाइगर अभी जिंदा है.
यूजर्स का अनुमान है कि दिशा की इन तस्वीरों को देखने के बाद टाइगर शॉक्ड हो गए होंगे.
इन दिनों दिशा को अक्सर एलेक्जेंडर संग देखा जाता है. वे जिम ट्रेनर हैं. दोनों के अफेयर की चर्चा है.
कई फैंस हैं जो दिशा और टाइगर के ब्रेकअप से शॉक्ड हैं. वे इस खबर को सच नहीं मानना चाहते.