'लड़कियों के टुकड़े कर दिए जाते हैं' कथावाचक के बिगड़े बोल, खुशबू पाटनी ने किया रिएक्ट

2 Aug 2025

PHOTO: Instagram @khushboo_patani

दिशा पाटनी की बहन और एक्स आर्मी ऑफिसर खुशबू पाटनी अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं.

 खुशबू पाटनी को आया गुस्सा!

PHOTO: Instagram @khushboo_patani

इन दिनों वो कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज के बयानों को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रही हैं.

PHOTO: Instagram @khushboo_patani

पिछले दिनों अनिरुद्धाचार्य महाराज ने लिव इन में रहने वाली लड़कियों को लेकर एक भद्दा बयान दिया था. इसके बाद उनके ऐसे कई विवादित स्टेटमेंट वायरल हो रहे हैं.

PHOTO: Instagram @aniruddhacharyajimaharaj

2022 में उन्होंने लड़कियों को लेकर एक विवादित बयान देते हुए कहा था- पढ़ाई के बाद लड़कियां फिल्म देखने जाती हैं. इसका परिणाम ये होता है कि उनके टुकड़े कर दिए जाते हैं.

PHOTO: Instagram @khushboo_patani

खुशबू पाटनी ने अनिरुद्धाचार्य महाराज का ये स्टेटमेंट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर किया है. ये पहला या दूसरा मौका नहीं है जब उन्होंने ऐसा बयान दिया है.

PHOTO: Instagram @aniruddhacharyajimaharaj

इससे पहले भी वो इस तरह के कई बयान दे चुके हैं, जिसे लेकर महिला संगठन आपत्ति भी जता चुका है.

PHOTO: Instagram @aniruddhacharyajimaharaj

हाल ही में खुशबू पाटनी ने अनिरुद्धाचार्य महाराज के बयानों पर आपत्ति जताते हुए उन्हें बायकॉट करने की मांग की थी. 

PHOTO: Instagram @aniruddhacharyajimaharaj